बलिया के लोगों ने दिखाया बड़ा दिल, बंदर की मौत पर रोया पूरा शहर, जानें माजरा

Last Updated:June 10, 2025, 23:47 IST
Ballia news in hindi : बलिया में मंगलवार अनूठे तरह से गुजरा. एक बंदर की मौत सुर्खियों में रही. उसके श्राद्ध संस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. ब्रह्म भोज कराया गया.
बलिया. जेठ महीने के पांचवें बड़े मंगलवार पर कहीं भंडारा, कहीं पूजा तो कहीं भजन कीर्तन के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके कारण बलिया का पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो आपको भी चौंका देगी. इस बड़े मंगलवार के दिन बलिया जनपद में सबसे अलग और विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एक बंदर की मौत के बाद उसका श्राद्ध संस्कार किया गया. यह बंदर पूरे इलाके का प्रिय बन चुका था. दिनभर बाहर और शाम को कॉलोनी के लोगों के पास जरूर आता था. लोग ने इसका नाम बजरंगी रखा था. किन्हीं कारणों से इसकी मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने एक वृहद कार्यक्रम रखा गया. जिस प्रकार से मनुष्य का अंतिम संस्कार होता है, बिल्कुल उसी प्रकार से हर संस्कार हिंदू रीति रिवाज से इसका किया गया. अंत में ब्रह्म भोज के आयोजन के साथ तमाम स्थानीय गायकारों ने भजन से इस कार्यक्रम को भक्ति का रूप दिया.
चमन सिंह बाग रोड निवासी बंटू तिवारी ने बताया कि बजरंगी को करंट लग गया था. इसके बाद इसका पशु चिकित्सालय में इलाज कराया गया. बंदर ठीक होने के साथ ही बड़ा होने लगा. दिनभर बाहर घूमता था और शाम को यह वापस आ जाता था. इस बंदर से अपनो जैसा लगाव हो गया था. किन्हीं परिस्थितियों में लगभग दो हफ्ते पहले इसकी मौत हो गई. इसे अपना पूर्वज और भगवान हनुमान मानते हुए विधिवत हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. उसके बाद जिस प्रकार से मनुष्य के मरने पर ब्रह्म भोज किया जाता है. आज ब्रह्म भोज कराया गया.
श्रीप्रकाश पांडेय ने कहा कि इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. हर कोई आ रहा है और सबसे पहले मृत बंदर के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहा है. इस बंदर से जुड़ी हर एक तस्वीर टीवी स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी. दूसरी तरफ मंच पर स्थानीय कलाकार हनुमान और राम से जुड़ी रोचक कहानियों को संगीत के माध्यम से लोगों को सुना रहे थे.
और पढ़ें
Source – News18