‘बांग्लादेश में नहीं हो, हिन्दी में बोलो, बांग्ला में नहीं!’

पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के लोगों द्वारा हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वहां के लोग दूसरी भाषा के लोगों को कन्नड़ में बात करने के लिए टोकते हैं और फिर झगड़ने लगते हैं. पर हाल ही में एक ताजा मामला कोलकाता मेट्रो का सामने आया है, जिसमें एक हिन्दी भाषी महिला, बंगाली औरत को हिन्दी (Hindi Bengali fight Kolkata Metro) में बोलने के लिए कह रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कोई उस महिला की डिमांड को सही बता रहा है तो कोई गलत.

ट्विटर अकाउंट @MoinakBanerjee5 पर हाल ही में एक वीडियो (Kolkata metro viral video) पोस्ट किया गया है, जिसमें एक हिन्दी भाषी महिला, कोलकाता मेट्रो में एक महिला को हिन्दी में बात करने के लिए मजबूर कर रही है. वो महिला से झगड़ा शुरू कर देती है, जिसके बाद बंगाली भाषी महिला और एक अन्य व्यक्ति भी उस हिन्दी भाषी महिला से लड़ने लगते हैं.

हिन्दी-बंगाली को लेकर मेट्रो में हुआ विवाद
वीडियो में महिला बार-बार बंगाली भाषी महिला को हिन्दी में बोलने के लिए मजबूर करती नजर आ रही है. वो कहती है- पश्चिम बंगाल, भारत का हिस्सा है, इस वजह से उन्हें हिन्दी में ही बात करनी चाहिए. उसने कहा- इंडिया में रहकर आपको बंगाली आती है, हिन्दी नहीं आती? आप बांग्लादेश में नहीं हो, हिन्दी में बोलो, बांग्ला में नहीं!” आसपास खड़े लोग भी उस महिला से झगड़ते दिख रहे हैं. लोगों ने भी भड़क कर उस महिला से पूछा कि अगर वो हिन्दुस्तानी है, हिन्दी को सपोर्ट करती है तो अंग्रेजी में क्यों बात कर रही है? महिला ने गुस्से में बंगाली भाषी महिला को बांग्लादेशी बोल दिया, जिससे विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत से लोग हिन्दी भाषी महिला को ही गलत ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि महिला जबरदस्ती लड़ रही है, उसे दूसरी भाषाओं का और उसे बोलने वाले लोगों का सम्मान करना चाहिए.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source – News18