बारात में घोड़ी ने किया शानदार डांस, मालिक के साथ दिखाई जबरदस्त जुगलबंदी

कहते हैं कुत्ता बहुत ही वफादार जानवर होता है. वफादारी के नाम पर लोग कुत्ते की मिसाल तक देते हैं. पर वफादारी के मामले में कुत्ता भले ही सबसे आगे हो, लेकिन दूसरे जानवर भी कम नहीं होते हैं. कई बार हमे देखते हैं कि घोड़े भी अपने मालिक के लिए बहुत वफादार होते हैं और अपने पालने वाले की बहुत बात मानते हैं. पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है. शादी ब्याह में घोड़ी पर दूल्हे पर बैठाया जाता है तो घोड़ी वाला खास ख्याल रखता है कि घोड़ी आसपास की आतिशबाजी से घबरा ना जाए, नहीं तो वह बिचक जाती है. वह दूल्हे के गिरा कर भाग भी सकती है. ऐसे में अगर शादी में घोड़ी ही डांस करता दिखे तो किसे हैरानी नहीं होगी. एक वायरल वीडियो में एक घोड़ी वाला अपनी घोड़ी से बहुत ही बढ़िया डांस करवाता दिख रहा है, जबकि उस बैठा दूल्हा आराम से बैठा रहता है.

घोड़ी का डांस?
वीडियो में हम एक बारात का नजारा देखते हैं, जहां एक घोड़ी पर दूल्हा बैठा है और आसपास काफी बाराती और लोग जमा हैं. घोड़ी के आगे एक शख्स है, जो घोड़ीवाला है, यानी घोड़ी को पालने वाला है. हम देखते हैं कि घोड़ी वाला घोड़ी के आगे कुछ इशारे करता हुआ डांस करता है, जिसके जवाब में घोड़ी भी हलकी फुलकी उछलकूद करने लगती है.

एक शानदार तालमेल
अगर इतने में आपको लग रहा है कि घोड़ी केवल हलके फुल्के इशारों पर उछल कूद ही कर रही है  तो आप गलत है. क्योंकि हम जब वीडियो को आगे देखते हैं तो पाते हैं कि बीच में एक बार शख्स जमीन पर लेट जाता है तो घोड़ी भी नाचते हुए रुक जाती है और ध्यान रखती है कि उसे पैर से उसे पालने वाले को चोट ना लग जाए.

जबरदस्त काबू
अगर आपको यह भी संयोग लगे तो आगे वह शख्स एक बार तो बिलकुल घोड़ी के पैर के नीचे आ जाता है और फिर उसके घोड़ी की एक टांग उठा कर अपने सीने पर रख लेता है. यहां पर घोड़ी पैर से जरा भी जोर नहीं लगाती और ख्याल रखती है कि उसके मालिक पर दबाव ना पड़े और केवल हलके से अपना पैर मालिक के सीने पर रखती है.

घोड़ी की ट्रेनिंग की तारीफ
इस अनूठे  वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रवीण फोटोग्राफ ने अपने अकाउंट @p_s_photugarphy से शेयर किया है. वीडियो को अब तक 3 करोड़ 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं और 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. लोगों ने इस वीडियो पर घोड़ी और उसे दी गई ट्रेनिंग की जबरदस्त तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: ऐसे कौन डराता है?’ मदर्स डे पर बेटे ने मां को दिया सरप्राइज़ गिफ्ट, बदले में हो गई उसकी पिटाई

कमेंट सेक्शन में लोगों ने वीडियो को पसंद करने के साथ ही कुछ मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, “दूल्हा सोच रहा है कि मुझे कहां फंसा दिया.” कई लोगों ने घोड़े की वफादरी की तारीफ भी की है. भुमन सिंह ने लिखा है, “यह कौन सी डोर है इनके बीच मे जिसमें घोड़ा बंधा है और भाई की अटूट पकड़ में है. यही दुनिया का सबसे मजबूत बंधन है” वहीं प्रिती सुदेश शुक्ला ने लिखा है, “मालिक और घोड़े की कितनी बढ़िया दोस्ती है,,,,,,,कितनी बढ़िया नस्ल का घोड़ा है ,,,,,,पंजाब का नुकरा.”

Source – News18