बाहर जा रहे हैं तो कैसे रखें खुद का ध्यान? खुफिया एजेंट ने बताए तरीके

आपने खुफिया एजेंट्स से जुड़ी कई फिल्में देखी होंगी, टाइगर, पठान, जेम्स बॉन्ड, जैसे कई किरदारों को पसंद भी करते होंगे. उनका अंदाज, अपराधी को पकड़ने का तरीका तो आपको कायल करता ही होगा, पर सबसे ज्यादा अनोखी बात खुद की देखभाल करने का उनका तरीका होता है. कैसे वो बारीक से बारीक चीजों पर ध्यान देते हैं, जिससे वो किसी खतरे में न पड़ें और उन सुरागों को जुटाकर अपराधी को भी दबोच लें. अब यही सारे पैंतरे एक असली के खुफिया एजेंट ने आम लोगों को भी बताए हैं, जिसे जानकर आप भीड़भाड़ (Safety precautions in public) में अपनी हिफाजत कर सकते हैं और खुद की सुरक्षा की चिंता आपको बिल्कुल भी नहीं करनी पड़ेगी.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्कॉट ब्रायसन (Scott Bryson) एक रिटायर्ड खुफिया एजेंट हैं. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर वीडियोज बनाकर लोगों को सुरक्षा से जुड़ी सलाह देते हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि आम आदमी भी वैसी ही सतर्कता कैसे बरत सकता है, जैसे किसी देश के राष्ट्रपति बरतते हैं. उन्होंने सबसे पहले बताया कि इंसान को हर चीज पर गौर करना चाहिए.

retired secret service agent safety tips

शख्स दावा करता है कि वो अमेरिकी खुफिया विभाग में काम करता था. (फोटो: TikTok)

रिटायर्ड खुफिया एजेंट ने दी काम की सलाह
गौर करने में कोई विज्ञान नहीं छुपा है, सबसे पहले आपको अपने फोन से नजर हटानी होगी. जब आप किसी स्टोर के अंदर घुस रहे हैं या पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर रहे हैं, तो फोन में मत देखिए, अपने चारों ओर नजर घुमाइए. महिलाओं के गौर करने लायक भी उन्होंने बात बताई. स्कॉट ने कहा कि जब औरतों किसी इमारत से बाहर, पार्किंग लॉट की ओर अपनी कार पर बैठने आती हैं, तो उन्हें गौर करना चाहिए कि क्या कोई कार, उनकी कार के ठीक बगल में पार्क की गई है. उस गाड़ी में कितने लोग हैं, उसका नंबर क्या है, वो कोई एसयूवी है या कोई और कार है, क्या उसमें स्लाइडिंग दरवाजे हैं.

रेस्टोरेंट में बैठने को लेकर भी दी सलाह
स्कॉट ने बताया कि जब भी आप किसी रेस्टोरेंट में जाएं, तो कभी भी मुख्य द्वार की ओर पीठ कर के न बैठें. आपकी नजरों के सामने रेस्टोरेंट का एंट्री और एग्जिट दरवाजा होना चाहिए. अगर आप किसी सिनेमा हॉल, चर्च या किसी ऐसी जगह पर गए हैं, जहां सारी सीटें एक ही लाइन में, एक ही ओर मुंह की हुई हैं, तो हमेशा सबसे कोने वाली सीट में बैठें. ऐसे में आपको उस जगह से किसी अनहोनी में भागने में आसानी होगी. उनकी बातों का लोगों ने समर्थन किया और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source – News18