बेटी ने पिता से किया किया सवाल, जवाब सुनकर उड़ गए होश!
Last Updated:February 15, 2025, 13:14 IST
नैमत (@naimatnagaria) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो काफी मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया के लिए बनाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता के साथ एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में वो और उनके पिता किसी कार्यक्रम में बैठे हैं. …और पढ़ें

पिता-बेटी का ये वीडियो आपको बहुत हंसाएगा. (फोटो: Instagram/@naimatnagaria)
यूं तो एक पिता लड़के-लड़की में कभी कोई फर्क नहीं करता है, पर अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एक पिता अपने बेटी के ज्यादा नजदीक होता है. इस वजह से बाप-बेटी आपस में काफी हंसी-मजाक करते हैं. हाल ही में एक बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने पिता के साथ बातें करती नजर आ रही है. इस वीडियो (Father Daughter Viral Video) में वो अपनी ही बात करते हुए पिता से पूछती है- ‘आपके आखिरी बच्चे ने 10वीं पास कर ली, कैसा लग रहा है?’ पिता ने उस बच्ची को ऐसा जवाब दिया, कि सुनकर बच्ची के होश उड़ गए और लोग भी पिता की तारीफ करने लगे, क्योंकि उन्होंने आजकल के बच्चों को उन्हीं के हिसाब से जवाब दिया है.
नैमत (@naimatnagaria) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो काफी मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया के लिए बनाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता के साथ एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में वो और उनके पिता किसी कार्यक्रम में बैठे हैं. ऐसा लग रहा है कि वो स्कूल के किसी फंक्शन में मौजूद हैं. नैमत अपने पिता से खुद के लिए पूछती हैं- ‘आपके आखिरी बच्चे ने 10वीं पास कर ली, कैसा लग रहा है?’
पिता का सवाल सुनकर हैरान हुई बेटी
उसका सवाल पूरा खत्म भी नहीं होता और पिता का उत्तर आता है- “तुम्हें कैसे पता कि ये मेरा आखिरी बच्चा होगा?” बस फिर क्या था, जवाब सुनकर नैमत बगलें झांकने लगती हैं और संकोच में आकर मुंह फेर लेती हैं, जबकि उसके पिता भी मुस्कुराते हुए सामने देखने लगते हैं. मतलब वो ये कहना चाहते थे कि जरूरी नहीं कि नैमत उनका आखिरी बच्चा हो, शायद वो इसके बाद भी कोई बच्चा करें.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रिप्लाई करते हुए लिखा- पिता ने बॉक्सिंग दस्ताने नहीं पहने थे, पर उनका जवाब बेटी को तगड़ा लगा होगा! एक ने कहा कि अंकल ने 100 जेन-ज़ी की बोलती एक बार में बंद कर दी. एक ने कहा कि हैरानी की बात है कि उसके पिता ने उसकी बोलती बंद कर दी!
Other
February 15, 2025, 13:14 IST
और पढ़ें
Source – News18