भाई दिखा रहा था भौकाल, बहन से पूछा- क्या चाहिए? जवाब में नीला सुन खिसकी जमीन!

कुछ लोगों की आदत होती है अपने काम को बढ़ा चढ़ा कर दिखाना. वे छोटे काम को भी ऐसा करवाना चाहते हैं, जिससे उनके काम का जलवा चार की जगह 16 गुना दिखाई दे.  काम कैसा भी उसका नाम जोरदार होना चाहिए. एक वायरल वीडियो में रक्षाबंधन के मौके पर एक शख्स अपनी बहन के सामने ऐसा ही करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प के 50 प्रतिशत टैरिफ भारत पर लगाने का विरोध करने की बात कर अपनी तस्वीर के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पोस्टर लगवाने की बात कर रहा था. लेकिन जब उसकी बहन ने शगुन के मौके पर जो मांगा,उसमें नीला ड्रम ठिकाने लगाने की बात सुन तो उसके होश ही उड़ जाते हैं.

पुतिन के साथ पोस्टर
‘ट्रम्प 50 परसेंट टैरिफ मार दिया है.  एक काम करो पूरे क्षेत्र में पोस्टर लगवाओ, कि हम लोग इस फैसले कि कड़ी रूप से निंदा करते हैं. उसके बाद मेरी और पुतिन की पोटो एआई की मदद से ऐसी खींचो, कि लगना चाहिए कि हम लोग बहुत करीबी मित्र हैं. ब्रेकट में लिखवा देना पुतिन अपना भाई है. ठेओने से तानाशाही है.

शगुन का मौका है कुछ तो ले लीजिए
शख्स आगे कहता है, “थोड़ा राखी बंधवा लें. राखी बंधवाने के बाद शख्स बहन से कहता है. राखी बंधवा लिए हैं कुछ गिफ्ट ले लीजिये, फॉर्चूनर दिलवा दें. रेंज रोवर दें दें… भाई नाम लेता रहता है  और बहन मना करती रहती है. इसके बाद बहन कहती है, ये लो तुम्हारा प्रॉपर्टी का पेपर, ये रहे तुम्हारे शेयर्स, और ये लो अपना गाड़ी की चाबी. भाई कहता है शगुन का मौका है कुछ तो ले लीजिए.”

View this post on Instagram

नीला ड्रम ठिकाने लगवा दो
 इस पर बहन कहती है, “बाजू वाला कमरा है ना, उस पर नीला ड्रम है भाई. भाई डरते हुए पूछता है, “वो जीजा जी का कमरा?” बहन कहती है, “वो ड्रम को ठिकाने लगा दो और हमें और हमारे बेस्ट फ्रेंड को ना कैनेडा भेजने की व्यवस्था कर दो. बस इतना दे दो.” यह सुनकर भाई के होश उड़ जाते हैं और वह भागने लगता है.

जीजाजी मिले क्या
वीडियो को इंस्टाग्राम पर विपुल मिश्रा ने अपने अकाउंट @ the.mishraji से शेयर किया है और इसे एक दिन में ही 66 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. कैप्शन में, “हैप्पी रक्षाबंधन टू ऑल ऑफ यू” लिखा है. लोगों ने इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया है और मजेदार कमेंट्स किए हैं.  कई लोगों ने यही सवाल किया है कि जीजाजी मिले क्या?

Source – News18