भारत घूमने आया था विदेशी शख्स, तभी दिखी नाले में फंसी गाय, किया कुछ ऐसा…..
Last Updated:September 27, 2025, 11:47 IST
भारत में एक ऑस्ट्रेलियाई यात्री ने नाली में गिरी गाय को बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की. इस दयालु कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की.

भारत में गाय को बहुत ही पवित्र माना जाता है. यहां अक्सर लोग गायों को सड़क पर घूमते हुए देख सकते हैं. लेकिन, कई बार ये जानवर दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई यात्री ने एक सूखी नाली में गिरी गाय को बचाकर सभी का दिल जीत लिया. इस इंसानियत भरे काम की हर जगह खूब सराहना हो रही है.
ऑस्ट्रेलिया के यात्री डंकन मैकनॉट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय नाली में फंसी हुई थी और बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी. गाय की हालत देखकर मैकनॉट तुरंत मदद के लिए आगे आए. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है- “नहीं, यह बस गिर गई है. हम इसे बचाएंगे. चलो, भारत में पवित्र माने जाने वाली गाय फंस गई है. ठीक है, दोस्त.”
View this post on Instagram
गाय को बचाने का प्रयास
मैकनॉट ने पहले अकेले ही गाय को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गाय का वजन काफी ज्यादा होने के कारण वह सफल नहीं हो पाए. उन्होंने वीडियो में टेक्स्ट लिखकर भी बताया -” मैं इतना ताकतवर नहीं था, वह भारी थी. दो लोग मिलकर यह काम कर सकते हैं.” इसके बाद वहां के एक स्थानीय की मदद से आखिरकार उन्होंने गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गाय को बचाते वक्त मैकनॉट को उंगली में हल्की चोट भी लग गई. लेकिन, उन्होंने हंसते हुए कहा- “मेरी उंगली थोड़ी छिल गई है.” उनकी यह सादगी और सकारात्मक रवैया लोगों के दिल को छू गया.
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई यात्री की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- “कितना खूबसूरत काम किया है, आज आपने मेरी इंसानियत पर विश्वास फिर से वापस ला दिया.” दूसरे ने कहा- “हर कोई इस तरह रुककर मदद नहीं करता, आपको सलाम.” तीसरे यूजर ने लिखा- “गाय को बहुत सुकून मिला, यह वाकई भावुक कर देने वाला था.” कई लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए लिखा- “आप दोनों को आशीर्वाद! यह अच्छा कर्म है.” दूसरे ने कहा – “आखिरकार एक ऐसा शख्स जो कैमरे से सिर्फ शूट नहीं करता, बल्कि मदद भी करता है.” किसी ने लिखा- “पवित्र है या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता भाई. आपने उस जानवर की मदद की, जिसे जरूरत थी. भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें.”
और पढ़ें
Source – News18