मज़े-मज़े में किया DNA टेस्ट, रिजल्ट ने बर्बाद की लड़की की ज़िंदगी!

Written by:

Last Updated:February 25, 2025, 14:18 IST

लड़की ने अपनी बुआ की गिफ्ट की हुई डीएनए किट को मज़े-मज़े में इस्तेमाल कर लिया. उसे उम्मीद नहीं थी कि उसे इसके ज़रिये परिवार को राज़ पता चल जाएगा, जो उससे हमेशा छिपाया गया है.

मज़े-मज़े में किया DNA टेस्ट, रिजल्ट ने बर्बाद की लड़की की ज़िंदगी!

डीएनए टेस्ट का नतीजा देख शॉक्ड रह गई लड़की.

कहा जाता है कि ज़िंदगी में कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिनका ढका छिपा होना ही अच्छा होता है. अगर ये सामने आ जाएं तो अच्छी-भली ज़िंदगी में भूचाल आ सकता है. हालांकि आजकल परिस्थितियां ऐसी हो चुकी हैं कि हम कोई बात ज्यादा दिनों तक छिपा भी नहीं सकते. कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ भी, जिसे मज़ाक-मज़ाक में अपने परिवार का एक डार्क सीक्रेट पता चल गया.

लड़की ने अपनी बुआ की गिफ्ट की हुई डीएनए किट को मज़े-मज़े में इस्तेमाल कर लिया. उसे उम्मीद नहीं थी कि उसे इसके ज़रिये परिवार को राज़ पता चल जाएगा, जो उससे हमेशा छिपाया गया है. रेडिट पर इसके बारे में बताते हुए लड़की ने लिखा है कि डीएनए टेस्ट उसके लिए एक डरावनी कहानी की तरह हो गया, जिसने उसकी पूरी दुनिया की बदलकर रख दी है.

DNA टेस्ट ने खोला सालों पुराना रहस्य
लड़की ने लिखा है कि उसकी बुआ ने उसे छुट्टियों के दौरान डीएनए टेस्ट गिफ्ट किया था. उसने जब इसका इस्तेमाल किया, तो उसे पता चला कि उसके 10 सौतेले भाई-बहन हैं. लड़की हैरान रह गई क्योंकि घर में उसकी एक ही बहन है. जब उसने अपने माता-पिता से इसके बारे में बात की तो उन्होंने इन बातों को बकवास करार दे दिया. हालांकि बाद में उसके पिता ने माना कि डीएनए टेस्ट का रिजल्ट सही है. जिन्हें वो पिता समझती है वो उसके बायलॉजिकल पिता नहीं हैं बल्कि वो स्पर्म डोनर के ज़रिये पैदा हुई थी.

बिखर गया पूरा परिवार
इतना पता चलते ही उसका पूरा परिवार ही बिखर गया. लोगों ने इन हालात पर कमेंट करते हुए कहा कि उसकी बुआ ने शायद जान-बूझकर उसे ये टेस्ट गिफ्ट किया था तो वहीं कुछ लोगों ने उससे सहानुभूति भी जताई. बहुत से लोगों ने लड़की को सलाह दी कि अगर उसके पिता उसे प्यार करते हैं तो उसे इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए. वहीं कई यूज़र्स ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए कि उन्हें भी अपने पिता के बारे में इसी तरह से पता चला था.

homeajab-gajab

मज़े-मज़े में किया DNA टेस्ट, रिजल्ट ने बर्बाद की लड़की की ज़िंदगी!

और पढ़ें

Source – News18