महिला ने कार में की छोटी सी गलती, हादसे में सालों के लिए गंवाया माथा!

कहते हैं “जाखो राखे साइयां मार सके ना कोय!” दुनिया में ऐसी कितनी मिसालें हैं जिनके बारे में हम कह सकते हैं कि किसी हादसे में शख्स की मौत हो ही गई थी या मरना तय हो गया था, लेकिन उसका बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था. एक छोटी सी घटना जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देती है और बचना चमत्कार से कम नहीं लगता. आयरलैंड के लाओइस की रहने वाली ग्रेन केली के साथ ऐसा ही हुआ. डैशबोर्ड पर पैर रखने की आदत ने उनका एक कार हादसे में इतना बुरा हाल किया कि उनका पूरा माथा सर्जरी से हटाना पड़ा. अब जा कर बहुत सारी सर्जरी और वक्त के बाद उनका चेहरा सामान्य सा हो पाया है.

एक छोटी सी लापरवाही
.2006 में एक ठंडी रात को, जब वे अपने बॉयफ्रेंड की जीप में बोरिस-इन-ओस्सोरी गांव में यात्रा कर रही थीं, उनकी कार बर्फीली सड़क पर फिसलकर दीवार से टकरा गई. उस वक्त 22 साल की ग्रेन पैसेंजर सीट पर थीं, और उन्होंने डैशबोर्ड पर पैर रखे हुए थे, यह सोचकर कि इससे आराम मिलेगा. लेकिन यह छोटी सी आदत उनके लिए भयानक साबित हुई.

पूरा चेहरा हो गया तहस नहस
हादसे में एयरबैग 200 मील प्रति घंटे की रफ्तार से खुला, जो “आंख झपकने से भी तेज” था. ग्रेन के घुटने उनके चेहरे पर इतनी जोर से टकराए कि उनके चेहरे की हर हड्डी टूट गई. इस हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्हें गंभीर चोटें आईं. चेहरे की हर हड्डी टूटी, दिमाग से सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (सीएसएफ) का रिसाव हुआ और दो दांत भी टूट गए.

Viral Video, वायरल वीडियो, Offbeat, trending, weird news, अजब गजब खबर, car accident, forehead injury, Grainne Kealy, ceramic forehead, reconstructive surgery, car safety, brain leak, कार हादसा, माथे की चोट, सिर की चोट,
ग्रेन केली को सालों बाद और 16 सर्जरी से एक सिरेमिक माथा मिल पाया. (तस्वीर: Facebook)

बिना माथे की हो गई थी जिंदगी
 चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों को उनका पूरा माथा सर्जरी से हटाना पड़ा. दो साल तक ग्रेन बिना माथे के रहीं, उनका सिर धंसा हुआ था, जिससे वे अजीब दिखती थीं. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैंने सचमुच खुद को बर्बाद कर लिया था. मेरी मां को बताया गया कि मेरे चेहरे की हर हड्डी टूटी थी. 2007 में एक और झटका लगा, जब मेरा माथा पूरी तरह हटाना पड़ा. दो साल तक मेरे सिर में माथे की जगह कुछ नहीं था.”

16 सर्जरी के मिला माथा
 2009 में, ग्रेन की जिंदगी में एक नया मोड़ आया. 16 सर्जरी के बाद, उन्हें इटली से बना एक कस्टम सिरेमिक माथा लगाया गया. यह उनके लिए नई शुरुआत थी  2016 में 41 साल की ग्रेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी ‘पहले और बाद’ की तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वे हादसे के बाद चोटों और खरोंचों के साथ दिख रही थीं, जबकि दूसरी में उनकी मुस्कान बता रही थी कि वे कितनी बदल गई हैं.
पसंद नहीं था चेहरा
 द सन से बातचीत में ग्रेन ने बताया, “बिना माथे के मेरा सिर धंसा हुआ था. मैं अजीब दिखती थी. आज भी मुझे शीशे में देखना पसंद नहीं, मुझे अपना चेहरा अच्छा नहीं लगता.” लेकिन उनकी कहानी सिर्फ दर्द की नहीं, बल्कि हिम्मत और जज्बे की है. न्यूरोसर्जन, प्लास्टिक सर्जन, मैक्सिलोफेशियल टीम, ईएनटी सर्जन, डेंटिस्ट और कई नर्सों की मेहनत ने उनकी जिंदगी को फिर से संवारा.

ग्रेन अब न्यूजीलैंड में रहती हैं और कार सेफ्टी के लिए जागरूकता फैलाती हैं. वे दूसरों को चेतावनी देती हैं, “प्लीज, डैशबोर्ड पर पैर न रखें. मुझे डर लगता है कि कितने लोग आज भी ऐसा करते हैं. आपको नहीं पता यह कितना खतरनाक हो सकता है. मेरी गलती न दोहराएं.”

Source – News18