माचिस की डिब्बी जैसा घर, किराया है 25 हज़ार, सिर खुजाने लगे देखने वाले!
Last Updated:February 11, 2025, 12:54 IST
एक वीडियो में शख्स बता रहा है कि वो जिस पिद्दी भर के कमरे में खड़ा हुआ है, उसका किराया 25 हज़ार रुपये प्रति महीना है. इसके साथ ही उसने इसके भर-भरकर फायदे भी गिनाए हैं,जिन्हें सुनकर तो आप दंग रह जाएंगे.

कमरे को देखकर लोग रह गए दंग. (Credit- Instagram/abhiskks_17)
सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में हम बहुत कुछ देखते हैं, जिसमें कुछ अच्छा तो कुछ बुरा भी होता है. कई बार कुछ ऐसी चीज़ें भी दिख जाती हैं, जिनके बारे में जानकर हम दंग रह जाते हैं. एकर ऐस ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बैंगलुरू जैसी टेक सिटी में रेंट पर मिले कमरे का दर्शन करा रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में ही कमरे के किराये का रोना रोने वाले इस वीडियो को देखकर सिर पीट लेंगे. वीडियो में शख्स बता रहा है कि वो जिस पिद्दी भर के कमरे में खड़ा हुआ है, उसका किराया 25 हज़ार रुपये प्रति महीना है. इसके साथ ही उसने इसके भर-भरकर फायदे भी गिनाए हैं,जिन्हें सुनकर तो आप दंग रह जाएंगे.
पिद्दी सा कमरा, रेंट इतना कि चक्कर आ जाए
वीडियो में देश की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बैंगलुरू का एक कमरा आप देख सकते हैं. इसमें आप एक शख्स को कमरा खोलकर अंदर जाते हुए देखेंगे. जब वो कमरे के बीच में खड़ा होता है, तो अपने दोनों हाथ फैलाने का बाद वो कमरे की दीवारों को छू सकता है. इसके बाद वो बताता है कि कमरे में सिर्फ एक बिस्तर पर सोने की जगह है, बाकी कुछ भी रखा नहीं जा सकता है. कमरे के साथ एक छोटी सी बालकनी भी है, जिसमें भी मुश्किल से एक आदमी खड़ा हो सकता है.
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
abhiskks_17 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है और बताया गया है कि इस पिद्दी से कमरे के लिए उसे 25 हज़ार रुपये महीने का रेंट देना पड़ रहा है. बैंगलुरू में इस तरह के कमरे को वन बेडरूम बालकनी फ्लैट कहा जाता है. वीडियो को 2 दिन में ही 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. इस पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- ये तो मुंबई से भी ज्यादा है. वहीं कुछ यूज़र्स ने बताया कि उन्हें यकीन ही नहीं है कि ये सच होगा.
Other
February 11, 2025, 12:54 IST
और पढ़ें
Source – News18