‘मार्केट में नया बैग आया है!’ आंटी ने अंकल की अंडरवियर को बनाया झोला!
Last Updated:September 10, 2025, 09:57 IST
इंस्टाग्राम यूजर राधिकारिया कुमावत के 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक अनोखा बैग लेकर बाजार में निकली हैं.

इंस्टाग्राम यूजर राधिकारिया कुमावत के 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो मजेदार वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक अनोखा बैग लेकर बाजार में निकली हैं. ये बैग इस वजह से अनोखा है क्योंकि ये पुरुषों की अंडरवियर से बना है. डॉलर कंपनी की ये अंडरवियर है जिसे झोला बना दिया गया है. उसमें डोरी सिलकर उसे महिला ने गले में टांग लिया है.
View this post on Instagram
अंडरवियर को बना दिया झोला
वैसे राधिका एक कंटेंट क्रिएटर हैं और फनी वीडियोज पोस्ट करती हैं. इस वजह से दावे से नहीं कहा जा सकता कि ये यूं ही रिकॉर्ड किया वीडियो है. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सिर्फ वीडियो बनाने के उद्देश्य से ही इस अंडरवियर को बनाया है. वो बड़े मजे से सब्जियां खरीद रही हैं और फिर उसे झोले में डाल ले रही हैं. सब्जी वाला भी डायरेक्ट तराजू की प्लेट से उनके झोले में सब्जी डाल दे रहा है. महिला अक्सर घर वालों के साथ मिलकर फनी वीडियोज भी बनाती हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राधिका ने खुद कैप्शन में लिखा- मार्केट में नया बैग आया है. वहीं एक ने कहा- डॉलर का नया बैग लॉन्च हुआ है. एक यूजर ने क्रिश फिल्म के डायलॉग को तोड़ते-मरोड़ते हुए कहा- मां मेरी चड्ढियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. एक ने कहा- ये तो डॉलर का सबसे सटीक इस्तेमाल है! एक यूजर ने कहा- सब्जी डॉलर में जा रही है! एक ने कहा कि बेचारा पति घर पर अंडरवियर खोज रहा होगा.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18