‘मेरी बिल्ली पाल लो, सारी प्रॉपर्टी दे दूंगा’, शख्स ने दिया ऑफर, दौड़े आए लोग
Last Updated:July 03, 2025, 19:44 IST
Man Weird Offer: एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी प्रॉपर्टी को लेकर ऐसा ऑफर दिया है, जिसे सुनने के बाद लोग दौड़े-दौड़े आ रहे हैं. आखिर कोई इतना दिलचस्प मौका कैसे छोड़ सकता है, जब उसे बिल्ली की देखभाल के बदले अच्छी-खासी …और पढ़ें

बिल्ली पालने के बदले प्रॉपर्टी देने को तैयार है शख्स.
हाइलाइट्स
- बिल्ली के मालिक ने दिया अनोखा ऑफर
- बिल्ली पालने के बदले प्रॉपर्टी देने का वादा
- कई लोग ऑफर लेने के लिए दौड़े आए
ये कहानी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में रहने वाले 82 वर्षीय लॉन्ग नामक बुजुर्ग की है. उन्होंने अपनी मृत्यु के बाद अपनी प्यारी बिल्ली, शियानबा की देखभाल के लिए एक अनोखी शर्त रखी है. वे अपनी सारी संपत्ति उस व्यक्ति को देने को तैयार हैं जो शियानबा की बिना शर्त देखभाल करेगा. इस खबर ने चीन के सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बिल्ली की देखभाल करो, प्रॉपर्टी मिलेगी
अब नहीं मिला कोई सही कैंडिडेट
लॉन्ग के मुताबिक अभी तक उन्हें सही कैंडिडेट नहीं मिल सका है. सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. इस ऑफर के लिए बहुत से लोग आगे आए लेकिन उन्हें इसके साथ ही ये डर लग रहा है कि संपत्ति पर बाद भी लॉन्ग के रिश्तेदार दावा ठोक सकते हैं. एक यूजर ने कहा कि अगर कोई इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रहा तो या तो वे बिल्लियों से सच्चा प्यार नहीं करता या लॉन्ग की शर्तें बहुत सख्त हैं. आपको बता दें कि चीन का सिविल कोड लोगों को अपनी संपत्ति देश, संस्थान या किसी व्यक्ति को वसीयत करने की अनुमति देता है. दिलचस्प ये भी है कि कई लोगों ने बिना संपत्ति लिए बिल्ली को गोद लेने की इच्छा जताई.
About the Author
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18