मैडम जी ने बच्चों के साथ किया गजब डांस, ठुमक-ठुमक कर बना दी रील
Last Updated:September 13, 2025, 10:12 IST
Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे करीब 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस क्यूट वीडियो में कुछ बच्चे अपनी टीचर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Viral Video: इस वायरल वीडियो में बच्चों के क्यूट एक्सप्रेशन ने दिल जीत लियायह डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर मौजूद karmadoma_15 नामक यूजर ने शेयर किया है. ये सिक्किम की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इनके ज्यादातर वीडियोज़ पर व्यूज़ लाखों-करोड़ों में हैं. ‘ठुमक-ठुमक’ गाने पर बने इस वीडियो को भी अब तक 1.94 करोड़ से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. इस डांस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लिखा है कि यह हाल-फिलहाल का सबसे क्यूट वीडियो है और इसे बार-बार देखने का मन कर रहा है.
ट्रेंड में जीत गए क्यूट बच्चे
सोशल मीडिया के जमाने में कई तरह के ट्रेंड वायरल होते रहते हैं. इन दिनों लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग्स पर वीडियो पोस्ट करने का ट्रेंड भी सुपरहिट है. ‘ठुमक-ठुमक’ गाना गायिका नेहा भसीन ने गाया है. इंस्टाग्राम इस गाने पर शूट हुई रील्स से भरा हुआ है. ये स्कूल टीचर भी इसी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. शुरुआत में वे सोलो परफॉर्मेंस दे रही थीं, फिर सभी बच्चे एक-एक करके उन्हें जॉइन कर लेते हैं. इनका ग्रुप डांस वाकई बहुत शानदार है और उसे बस देखते रह जाने का दिल कर रहा है.
View this post on Instagram
हमारी टीचर तो हमें बस मारती थी
About the Author

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered…और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18

