मैथ्स का एग्जाम देने गया लड़का, पहले बनाया ॐ और स्वस्तिक, फिर लिख आया ये गाना
Last Updated:March 01, 2025, 14:42 IST
भारत में इस समय परीक्षाओं का दौर चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई आंसर शीट भी वायरल हो रही है, जिसमें लिखे जवाब लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहे हैं.

आंसर शीट भरने के लिए बच्चे ने पूरी कॉपी गाने से भर दी (इमेज- सोशल मीडिया)
दुनिया के हर बच्चे की लाइफ में एग्जाम सबसे कठिन समय होता है. सालभर की पढ़ाई के बाद बच्चे ने कितना सीखा, ये एग्जाम के जरिये पता लगाया जाता है. वैसे तो पहली कक्षा के बच्चे को एग्जाम से जितना डर लगता है, उतना ही दसवीं के स्टूडेंट को भी लगता है लेकिन बच्चों की लाइफ में बोर्ड्स का काफी महत्व होता है. बच्चों का भविष्य इसी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पर टिका होता है.
जब से सोशल मीडिया आया है, तब से एग्जाम से जुड़ी कई खबरें वायरल होती रहती है. कभी एग्जाम से पहले प्रश्नपत्र वायरल हो जाते है तो कभी स्टूडेंट्स आंसरशीट में ऐसी चीज लिख आते हैं कि टीचर हंसने पर मजबूर हो जाता है. पहले टीचर्स अकेले ही हंस लेते थे लेकिन अब वो इसकी तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दूसरों को भी हंसने का मौका देते हैं. ऐसा ही एक आंसरशीट फिर से वायरल हुआ है.
जवाब की जगह लिखा गाना
वायरल होते वीडियो में बच्चे के रोल नंबर के साथ एग्जाम की डेट भी लिखी है. बच्चे के मैथ्स के एग्जाम थे. लेकिन लगता है उसे प्रश्नों के जवाब आते नहीं थे. ऐसे में उसने खाली आंसर शीट छोड़ने की जगह उसे भरने का फैसला किया. चूंकि उसे जवाब नहीं आता था, ऐसे में उसने आंसर शीट में गाना ही लिख दिया. बच्चे ने गाना भी अपने मन से बनाकर लिखा. उसने लिखा- हमको आंसर नहीं आता, हमको न्यूमेरिकल नहीं आता, हमको सॉल्यूशन नहीं आता, तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा, हमको मांगता फैंटा-फैंटा.
छूट गई लोगों की हंसी
बच्चे का ये जवाब पढ़ने के बाद जहां टीचर ने नीचे लिखा कि वो आकर ऑफिस में मिले. वहीं लोगों ने भी इसके जमकर मजे लिए. एक ने लिखा कि आंसर इतना जबरदस्त था कि बच्चे को अब पर्सनली टीचर से मिलने का मौका मिला है. वहीं कई ने लिखा कि बच्चे की क्रिएटिविटी देखो. उसने गाना तो लिखा लेकिन खुद से बनाकर. उसे एक नंबर तो मिलना ही चाहिए.
Other
March 01, 2025, 14:42 IST
और पढ़ें
Source – News18