रात को रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, सुबह हुयी तब तक बन गए पति-पत्नी, पिता…

Written by:

Last Updated:June 12, 2025, 18:28 IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो नाबालिग लड़का और लड़की आपत्तिजनक हालत में पाए गए. जिसके बाद गांव वालों ने दोनों की जबरदस्ती शादी करा दी.

रात को रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, सुबह हुयी तब तक बन गए पति-पत्नी, पिता...

आपत्तिजनक हालत नें पकड़े गए बिहार के नाबालिग कपल ( image credit-canva)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीब मामला सामने आया है, यहां रात के समय जब पूरा गांव सो रहा था तो एक लड़का राजा प्रशांत राम अपनी गर्लफ्रेंड से गुपचुप तरीके से मिलने पहुंचा. दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड उस समय रोमांस कर रहे थे. लेकिन अगली सुबह ऐसा कुछ हुआ कि दोनों पति-पत्नी बन गए. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

मामला है कि, मुजफ्फरपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र में एक लड़का रात के अंधेरे में अपनी 17 साल की नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचा. इस बीच गांव के कुछ लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. गांव वाले तुरंत भड़क गए, उन्होंने पहले तो लड़के की जमकर पिटाई की फिर दोनों लवर्स की, बिना उनकी मर्जी जाने शादी करा दी.

जब मिली पिता को खबर, तो…

वैशाली जिले के पातेपुर का रहने वाला सकलदीप राम का बेटा 21 साल का राजा प्रशांत राम उर्फ रिक्की कुमार बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी फुफेरी बहन के घर आया था. लड़के के पिता को जब इस घटना की खबर मिली, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने कहा ये तो बाल विवाह है. जो कि कानूनी अपराध है. वह तुरंत बरियारपुर थाने पहुंचा और छह लोगों के खिलाफ अपहरण और जबरन बाल विवाह कराने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में लड़की के पिता का नाम भी शामिल है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और दोनों नाबालिगों को अपनी कस्टडी में ले लिया. फिलहाल, दोनों की काउंसलिंग की जा रही है.

आरोपी मौके से फरार
पुलिस के मुताबिक, जबरन शादी कराने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. मामला बाल विवाह से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है, और मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

पूरे मामले पर थानेदार चांदनी सांवरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि किशोरी से एक युवक की जबरदस्ती शादी करवाई जा रही है. जिसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे. दोनों को थाना लाया गया हैं. दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

homecrime

रात को रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, सुबह हुयी तब तक बन गए पति-पत्नी, पिता…

और पढ़ें

Source – News18