रील के चक्कर में दांव पर जिंदगी… वायरल वीडियो देख हर कोई हैरान

सीवान: लाइक, व्यूज और फॉलोअर्स की चाहत में युवा खतरनाक राह पकड़ रहे हैं. फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर स्टंट वीडियो बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. मनोरंजन और शोहरत की यह चाह अब जानलेवा हो रही है. खासकर छोटे शहरों और गांवों में रील्स और वीडियो बनाने का जुनून तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के सीवान जिले से सामने आया है. आइये जानते हैं वीडियो के बारे में…

खतरनाक वीडियो वायरल

सिवान जिले के नौतन प्रखंड से एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नहर के स्लूइस गेट के पास तेज धार के पानी में युवक-युवतियां जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. यह वीडियो न केवल खतरनाक ट्रेंड का उदाहरण है, बल्कि यह भी चेतावनी देता है कि लाइक्स और फॉलोअर्स की लालसा युवाओं को गैरजिम्मेदार बना रही है.

जानें स्टंट की हकीकत

वीडियो में दो युवक और दो युवतियां स्लूइस गेट के आगे बने संकरे प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं. कुछ लोग मोबाइल से यह वीडियो शूट कर रहे हैं. पहले एक युवती अपने साथी युवक को पानी में धक्का देती है. लड़का तैरना जानता है, इसलिए वह बाहर निकल आता है. फिर दूसरा युवक भी एक युवती के साथ यही स्टंट दोहराता है, लेकिन इस बार लड़की को तैरना नहीं आता है.

बिना सुरक्षा के स्टंट

जहां यह वीडियो शूट हुआ है, वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. पानी का बहाव इतना तेज है कि जरा-सी चूक जानलेवा हो सकती थी. अगर अन्य युवा ऐसे स्टंट की नकल करने लगें तो बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

सोशल मीडिया का दबाव

मनोरंजन और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में युवा जोखिम उठा रहे हैं. साइकोलॉजी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने का दबाव युवाओं को मानसिक तनाव की ओर ले जा रहा है और उनकी जिंदगी को भी खतरे में डाल रहा है. कई मामलों में ऐसे स्टंट के दौरान मौतें भी हो चुकी हैं.

स्टंट करने वालों का कबूलनामा

स्टंट कर रही युवती रेखा और युवक दीपू ने कबूल किया कि वे जानबूझकर खतरनाक वीडियो बनाते हैं. ताकि उनकी सोशल मीडिया आईडी तेजी से ग्रो करे. रेखा का कहना है कि डांस और म्यूजिक वीडियो तो सब बनाते हैं. हम कुछ अलग करना चाहते हैं, इसलिए जान जोखिम में डालते हैं.

जानें पुलिस ने क्या कहा

नौतन थाना प्रभारी शशिरंजन ने कहा कि ऐसा कोई मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. अगर वीडियो और लोकेशन की जानकारी मिलती है, तो नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

लापरवाही का खतरा

मनोरंजन के नाम पर हो रही यह लापरवाही सिर्फ स्टंट करने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद लोगों के लिए भी खतरा हैं. कई बार ऐसे करतब करते समय अनजाने में दूसरों की जान भी खतरे में पड़ जाती है.

चेतावनी और अपील

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे खतरनाक ट्रेंड पर रोक लगाने के लिए समाज और प्रशासन दोनों को कदम उठाने होंगे. साथ ही, माता-पिता को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें यह समझाना चाहिए कि लाइक्स और व्यूज जिंदगी से ज्यादा कीमती नहीं होते हैं.

Source – News18