रील बनाने का ऐसा खुमार, गड्ढे में उतार दी चलती गाड़ी, बाल-बाल बचा ड्राइवर-Video

 पाली. बदलते समय के साथ लोग सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को लेकर काफी सजग हैं  वहीं हर कोई तरह-तरह की रील बनाकर फेमस होना चाहता है. फेमस होने की चाहत में लोग कई बार इस तरह की रील बनाने के लिए खुद और आस-पास के लोगों का जीवन भी संकट में डाल सकता है. हालिया घटना  में राजस्थान के गुडा खाराबेरा सड़क पर रील बनाने के चक्कर में एक ट्रेेक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वह सड़क के नीचे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ट्रेेक्टर चालकों द्वारा इस तरह वीडियो बनाने और बाद में ट्रेेक्टर के असंतुलित होकर गड्ढे में गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक व्यक्ति चलती गाड़ी से इस टैक्टर चालक का वीडियो बना रहा था जिसमें यह पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है. गनीमत रही कि मामले में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

आप भी रखें इस बात का ध्यान
आप भी जब वाहन चलाएं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि वाहन चलाते हुए किसी भी तरह से  मोबाइल का उपयोग करने या फिर रील इत्यादि बनाने का काम करने से बचें नहीं तो आपके साथ भी इस तरह की घटना घट सकती है. ट्रेेक्टर चालक की लापरवाही के चलते अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरा हो सकता था.  यदि वह ट्रेेक्टर गड्ढे में नही जाकर अगर किसी वाहन या सड़क पर चल रहे किसी अन्य व्यक्ति से टकराती तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. इसके साथ ही कोई जनहानि भी हो सकती थी.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो दे रहा सीख
इस वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि ट्रेेक्टर में किस तरह से दो ज्यादा लोग सवार है और वह अचानक से संतुलन बिगड़ जाने के बाद गड्ढे में जाकर गिर रहे है. मौके पर मौजूद लोगों ने यह साफ कहा कि रील बनाने के चक्कर में उनका इस तरह का हाल हुआ है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर सीख भी दे रही है कि हमें सड़क पर किस तरह का आचरण नही करना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 21:38 IST

Source – News18