लड़की ने प्रेमी की फैमिली के सामने किया डांस, तभी आंटी पर पड़ी सबकी नजर!

Written by:

Last Updated:October 04, 2025, 11:54 IST

इंस्टाग्राम यूजर तनिष्का (@cruo.tanz) ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जो वायरल हो रहा है. वो एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड की फैमिली के सामने डांस करती नजर आ रही हैं.

लड़की ने प्रेमी की फैमिली के सामने किया डांस, तभी आंटी पर पड़ी सबकी नजर!लड़की बॉयफ्रेंड की फैमिली के सामने डांस करने लगी. (फोटो: Instagram/@cruo.tanz)

आजकल सोशल मीडिया पर नाच-गाने के वीडियोज काफी वायरल होते रहते हैं. कभी कोई कमरे में डांस करता दिख जाता है तो कोई स्टेज पर. इसी तरह एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जो गणेश उत्सव के मौके पर स्टेज पर नाच रही है. मजेदार बात ये है कि सामने उसके बॉयफ्रेंड की फैमिली भी बैठी है. लड़की ने जब ये वीडियो पोस्ट किया तो काफी मजेदार कमेंट्स आए. मगर एक व्यक्ति का ध्यान सामने बैठी एक आंटी पर चला गया. उसने कहा- “अब आंटी 500 जगह रिश्ता लेकर जाएंगी!”

इंस्टाग्राम यूजर तनिष्का (@cruo.tanz) ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जो वायरल हो रहा है. वो एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं. उनके 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. तनिष्का के बॉयफ्रेंड का नाम प्रत्युष है. जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें तनिष्का ने खुद ही बताया कि जहां पर वो डांस कर रही थीं, उनके ठीक सामने उनके बॉयफ्रेंड की फैमिली भी ऑडियंस में बैठी हुई थी, जिसकी वजह से वो काफी नर्वस महसूस कर रही थीं.

View this post on Instagram


लड़की ने बॉयफ्रेंड के घरवालों के सामने किया डांस
वायरल वीडियो गणेश उत्सव का लग रहा है. तनिष्का और उनके साथ कुछ अन्य लड़कियां देवरा फिल्म के गाने ‘चुट्टामल्ले’ पर डांस कर रही हैं जिसे शिल्पा राव ने गाया है और इस गाने में एक्टर जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अभिनय किया है. तनिष्का का परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है, और उन्होंने कपड़े भी ट्रडिशनल पहने हैं. सामने एक आंटी बैठी हैं जो पूरे गाने का वीडियो बना रही हैं जिसमें तनिष्का को ही ज्यादा कैप्चर किया जा रहा है. इसी बात पर लोगों का कहना है कि शायद आंटी को वो पसंद आ रही होगी, इस वजह से अब वो उसका वीडियो 500 जगह रिश्ते के लिए लेकर जाएंगी.

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

लड़की ने प्रेमी की फैमिली के सामने किया डांस, तभी आंटी पर पड़ी सबकी नजर!

और पढ़ें

Source – News18