लड़के को शख्स की वजह से लगी चोट, पट्टी कराने ले जाने लगा तो हो गया कांड!

सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो होते हैं. उन्हें बनाने का मकसद भी अलग होते हैं. फनी वीडियो में अधिकांश मनोरंजन के मकसद से पहले से सोच कर बनाए गए होते हैं.  इनमें भी कुछ वीडियो बहुत ही मनोरंजक बन पड़ते हैं.  कुछ ऐसे होते हैं कि यह मायने ही नहीं रखता है कि उन्हें बनाया गया है या वे बन गए हैं. पर हम आपके लिए एक मजेदार वीडियो लाए हैं जो आपको जरूर हंसने पर मजबूर कर देगा. वीडियो में एक लड़के को एक शख्स की वजह से चोट लग जाती है, लेकिन जब वह उसकी मरहम पट्टी कराने के लिए अपने साथ ले जाता  है तो गड़बड़ होने लगती है, यानी कांड पे कांड होने लगता है.

पहले उंगली पर लगी चोट
वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़का एक पार्क में मस्ती से रास्ते पर चलते हुए एक ईंट ऊपर फेंक देता है. पर जल्दी ही उसे अहसास होता है कि कहीं किसी को चोट ना लग जाए. उसका यह डर सही हो जाता है, जब ईंट पार्क में  बैंच पर बेठे एक दूसरे लड़के के हाथ पर लग जाती है  और उसकी उंगली से खून बहने लगता है.

फिर फूट गया सिर
शख्स चोटिल लड़के से कहता है, ऐ भाई आओ तुम्हें पट्टी कराकर ले आउं. और वह उसे अपने साथ ले जाता है. शख्स लड़के को अपनी मोटरसाइकिल तक ले जाता है. उसे मोटरसाइकल में  बैठा कर जैसे ही वह एक खंबे के नीचे से बाइक निकालता है, तभी लड़के का सिर खंबे के साइड पिलर से टकरा जाता है और लड़का गिर जाता है.

खत्म नहीं हुआ बदकिस्मती
लेकिन लड़के की बदकिस्मती और शख्स की मनहूसियत यहीं खत्म नहीं होती है. शख्स जैसे ही लड़के को गिरा देख बाइक वापस उसके पास लाता है तो इस बार बाइक के टायर के नीचे उसका पैर कुचल जाता है और लड़के की चीख निकल जाती है. शख्स कान पकड़ कर उससे सॉरी कहता है तो इस बार बाइक ही लड़के के ऊपर गिर जाती है.

बार बार हुआ कांड
शख्स बाइक खड़ी कर जब लड़के के पास पहुंचता है, तो लड़का कहता है कि भाई तू रहने दे, मुझे ऐसे ही ले चल,  इस पर जब शख्स उस लड़के को कंधे पर उठाता है तभी लड़के का सिर फिर खंबे से टकरा जाता है. इस बार शख्स लड़के को पहले बाइक पर बैठाता है और जब खुद बैठने की कोशिश करता है तो उसके पैर से लग कर लड़का फिर नीचे गिर जाता है.

काम करने जाता हूं…
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hum2noyaarofficial अकाउंट से शेयर किया गया है. उसे अब तक 89 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं और 1700 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं. वीडियो पर कैप्शन में, “कांड पर कांड” लिखा है और कमेंट सेक्शन के कैप्शन पर, “काम करने जाता हूं, कांड हो जाता है…”

यह भी पढ़ें: Viral Video: बारात में घोड़ी ने किया शानदार डांस, मालिक के साथ दिखाई जबरदस्त जुगलबंदी, लोग रह गए सन्न!

कमेंट सेक्शन में अधिकांश लोगों ने हंसी के इमोजीस के साथ रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा, “आज तो बाल बाल बच गया भाई!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई ने सुपारी ले रखी है जान से मारने की.” तीसरे ने लिखा, “इसे दवा की नहीं दुआ की जरूरत है.” वहीं जिन लोगों को वीडियो पसंद नहीं आया, उन्होंने कहा, “बड़े दाख के साथ हंसना पड़ रहा है.”

Source – News18