विदेशी लड़की ने पहली बार खाया बूंदी का लड्डू, जांचने-परखने के बाद चखा!
Last Updated:March 29, 2025, 16:59 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @veggmomo एक भारतीय लड़के का अकाउंट है जो कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रहा है. हाल ही में लड़के ने दोस्त को बूंदी का लड्डू खिलाया. लड़की का रिएक्शन बहुत मजेदार है.

विदेशी लड़की ने पहली बार खाया बूंदी का लड्डू. (फोटो: Instagram/@veggmomo)
भारत में बूंदी के लड्डू खास मौकों पर बनाए जाते हैं, भारतीयों को ये पसंद भी बहुत होते हैं. कई मंदिरों के प्रसाद में बूंदी का लड्डू ही मिलता है. पर क्या आपने कभी किसी विदेशी को बूंदी का लड्डू खाते देखा है? हाल ही में एक विदेशी लड़की को उसके भारतीय दोस्त ने बूंदी का लड्डू खिलाया. जिस मिठाई को भारतीय इतना पसंद करते हैं, वो एक विदेशी को कैसी लगेगी? इस वीडियो में आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. लड़की का रिएक्शन (Canadian girl eat bundi laddu first time) देखकर हंसी आने की गारंटी हमारी है! वीडियो में लड़की जो लड्डू खा रही है, वो मोतीचूर के लड्डू जैसा लग रहा है, हालांकि, लड़के ने वीडियो में बूंदी ही कहा है, तो हम उसे बूंदी का लड्डू ही मान रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @veggmomo एक भारतीय लड़के का अकाउंट है जो कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रहा है. लड़का अक्सर अपनी कनेडियन दोस्त को भारतीय चीजें खिलाते हुए उसका रिएक्शन कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. हाल ही में लड़के ने दोस्त को बूंदी का लड्डू खिलाया. लड़की का रिएक्शन बहुत मजेदार है.
लड़की ने खाया बूंदी का लड्डू
लड़के ने एक प्लेट में बूंदी का एक लड्डू परोसा और लड़की के सामने रख दिया. लड़की ने उस लड्डू को उठाया और फिर उसको सूंघने लगी. इस बीच लड़का उसको समझाने लगा कि ये लड्डू भारतीय परंपरा में कब बनता है, कब खाया जाता है और इसका स्वाद कैसा होता है. फिर लड़की कायदे उस लड्डू को जांचने-परखने लगती है और एक बाइट खाती है. वो कहती है कि ये ज्यादा मीठा नहीं है पर इसमें बहुत तेल है, बीच में उसे अलग-अलग तरह के स्वाद आते रहते हैं. मगर अंत में वो कहती है कि उसे उसका स्वाद अच्छा लगा.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 52 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़की के एक्सप्रेशन बहुत क्यूट लग रहे हैं. एक ने कहा कि अगली बार गर्म लड्डू खाएगी तो उसे और अच्छा स्वाद आएगा. कई लोगों ने कहा कि ये मोतीचूर का लड्डू है, बूंदी का लड्डू अलग होता है.
और पढ़ें
Source – News18