शख्स को फेसबुक पर दिखी लंबी-चौड़ी कार, बेहद सस्ता दाम देख खरीदा!

Written by:

Last Updated:July 31, 2025, 19:04 IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मौजूद मार्केटप्लेस आए दिन अजीबोगरीब और रोचक कहानियों का कारण बनता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है न्यू जर्सी के रहने वाले टॉम एडम का, जिन्होंने फेसबुक मार्केटप्लेस से 1,300 पाउ…और पढ़ें

शख्स को फेसबुक पर दिखी लंबी-चौड़ी कार, बेहद सस्ता दाम देख खरीदा!शख्स ने फेसबुक से लिमोजीन खरीद ली. (फोटो: Instagram/avigail.adam)
जब बड़ी और लंबी-चौड़ी गाड़ियों की बात आती है तो सबसे पहले लिमोज़ीन का ही नाम जहन में आता है. ये एक प्रकार की गाड़ी होती है जो काफी लंबी होती है और अंदर से लग्जरी नजर आती है. हाल ही में एक शख्स को फेसबुक के मार्केटप्लेस पर ये गाड़ी बेहद सस्ते दाम में मिली तो उसने झट से खरीद ली. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मौजूद मार्केटप्लेस आए दिन अजीबोगरीब और रोचक कहानियों का कारण बनता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है न्यू जर्सी के रहने वाले टॉम एडम का, जिन्होंने फेसबुक मार्केटप्लेस से 1,300 पाउंड (1.5 लाख रुपये) में एक पुरानी लिमोज़ीन खरीद ली. 43 वर्षीय टॉम का सपना था कि उनके पास सिर्फ मजे के लिए एक लिमोज़ीन हो और उन्होंने इस सपने को साकार कर दिखाया. लिमोज़ीन की हालत बहुत अच्छी नहीं थी और उसे लगभग 1,000 पाउंड की मरम्मत की ज़रूरत थी, लेकिन टॉम ने बिना झिझक इसे खरीद लिया.

View this post on Instagram

पति ने खरीद ली लिमोज़ीन
उनकी पत्नी अवीगेल को पहले तो यह सब एक और ‘बेतुकी हरकत’ लगी. उन्होंने कहा, “मैंने आंखें घुमा लीं, सोचते हुए कि ये टॉम की एक और बचकानी हरकत है,” लेकिन जब उन्होंने देखा कि टॉम लिमोज़ीन के अंदर बैठकर कितनी खुशी से हंस रहे हैं, तो वह भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकीं. अवीगेल ने आगे कहा, “जब मैं अंदर गई और टॉम को खुश देखा, तो मुझे भी बहुत अच्छा लगा. यह उसका एक सपना था और अब वो पूरा हो गया. मैं हमेशा सपनों को साकार करने में विश्वास रखती हूं.” यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हुआ और अब तक इसे 94 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो में टॉम और अवीगेल को अपने चार बच्चों के साथ लिमोज़ीन के अंदर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. बच्चों को भी यह अनोखी कार बेहद पसंद आई और वे तुरंत इसे चलाने के लिए तैयार हो गए. ऑनलाइन कमेंट्स में लोगों ने इस फैसले की खूब तारीफ की. एक यूज़र ने लिखा, “लिमोज़ीन भी तो फैमिली कार ही है!” दूसरे ने कहा, “यह तो अब तक की सबसे मजेदार पेरेंटिंग डिसीजन है. वयस्कों के पैसों का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं देखा.”

मरम्मत में लगे 1.1 लाख रुपये
हालांकि, कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि अगर उनके पार्टनर को मौका मिल जाए, तो वे भी लिमोज़ीन खरीद लेंगे. एक यूज़र ने लिखा, “अगर मेरे पति के पास नौ पेंस भी बच जाएं, तो वे ज़रूर लिमोज़ीन खरीद लेंगे.” वहीं दूसरे ने कहा, “जब वयस्क बनने के बाद भी दिल बच्चा रहता है…” अवीगेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पूरी ईमानदारी के साथ बताऊं तो हमें इसकी मरम्मत में एक हज़ार पाउंड खर्च करने पड़े, लेकिन फिर भी – ये तो चलता-फिरता लिविंग रूम है.” हालांकि उन्होंने चेतावनी भी दी – “अगर आप भी अब फेसबुक मार्केटप्लेस पर लिमोज़ीन ढूंढने जा रहे हैं, तो एक बात याद रखिएगा – इसे पार्क करना किसी बुरे सपने से कम नहीं है!”

About the Author

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

homeajab-gajab

शख्स को फेसबुक पर दिखी लंबी-चौड़ी कार, बेहद सस्ता दाम देख खरीदा!

और पढ़ें

Source – News18