शख्स ने बताई आजादी की अच्छी और बुरी बात, फिर बेहतरीन शेर सुना कर जीता दिल!

हमारे देश के लिए आजादी एक बहुत ही बड़ा और सकारात्मक बदलाव था.  लेकिन क्या इसका कोई बुरा असर भी हुआ था? वैसे तो बंटवारा और कई बाते हैं जो हमारे देश के लोगों को जहन में आज भी नासूर की तरह चुभती हैं. इसके अलावा देश अभी भी अंग्रेजी की मानसिकता से पूरी तरह से मुक्त नहीं हुआ है. यह भी बात हमें आज तक खलती है. एक वायरल वीडियो में एकयुवक इसी पर जोरदार शायरी सुना कर सभी का दिल जीतता दिखाई देता है.

भारत को आजादी किससे मिली
वीडियो में एक लड़की एक युवक से पूछती है, “भारत को आजादी किससे मिली?” इस पर युवक जवाब देता है, “गुलामी से” इस पर लड़की पूछती है, अरे पर गुलाम किसने बनाया था? यहां युवक कहता है, “इन अंग्रेजों ने इसी लिए तो इनकी इंग्लिश आज तक नहीं बोली.” लड़की भी इस पर खुश होकर कहती है, “क्या बात है बहुत खूब” फिर युवक कहता है, “पर इससे मेरा ही नुकसान हो गया. कोई भी बड़ी कंपनी हमको जॉब पर नहीं रखी और हम बेरोजगार रह गए.”

इस अंग्रेजी को हटाइये
लड़की कहती है, “यह तो बहुत बुरा हुआ आपके साथ” युवक आगे कहता है, “इसलिए 15 अगस्त के मौके पर हम कहना चाहते हैं, अंग्रेज चले गए तो इस अंग्रेजी को हटाइये, मरहम ना सही घाव पर कुछ तो लगाइये.और कहते हो सीने में धड़कता है तिरंगा. किस किस के धड़कता है, सीना चीर कर दिखाइये. और देशभक्त तो उखाड़ फेंको देशभक्ति के इस कल्चर को,  इस देश को इंग्लैंड नहीं हिंदुस्तान बनाइये.”

View this post on Instagram

गुलामी से आजादी मिली
इसके बाद हमें देश के राष्ट्रगीत वंदे मातरम एक अलग धुन में सुनाई देता है जिसके साथ देश केआदर्शनेता दिखाई देते हैं. इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद की तस्वीरें दिखती हैं. पूरे वीडियो में सबसे अहम सवाल यही रहता है कि देश को आजादी किससे मिली. युवक का अंग्रेजों की जगह गुलामी कहना ही दिल जीतने के लिए काफी होता है.

इंग्लैंड नहीं हिंदुस्तान बनाइये
वीडियो को इंस्टाग्राम पर राहुल कुमार सिंह ने अपने अपने अकाउंट @rahul.rajput30  ने शेयर किया है. इसे एक करोड़ एक लाख से अधिक व्यूज़ मिले हैं. इस पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे के अलावा अंग्रेजी हटाओ देश बचाओ लिखा हुआ है. वहीं कमेंट सेक्शन में, “इंडिपेंडेंस डे स्पेशल, इंग्लैंड नहीं हिंदुस्तान बनाइये” लिखा है.

यह भी पढ़ें: केवल हाथ के इशारों से शख्स ने हट्टे कट्टे पहलवानों को चटाई धूल, बिगाड़ना तो दूर छू भी नहीं सका उसे कोई!

कमेंट सेक्शन में अधिकांश लोगों ने लाइक की इमोजीस के साथ वीडियो को पसंद किया है. एक.यूजर ने लिखा है, “भाई आपको दिल से सैल्यूट है.” दूसरे ने लिखा, “एक दम सही बात भाई अंग्रेजी को हटाना चाहिए मुझे भी समझ में नहीं आता स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं पूरे देश वासियों को जय हिंद जय भारत” तीसरे यूज़र ने लिखा है, “शिक्षा बहुत अहम है.” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “भैया आपके साथ हैं हम भी लेकिन पहले अपने पोस्ट पर क्या लिखा है HAPPY INDEPENDENCE DAY यह भी तो यार बोलो “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपसभी को.”

Source – News18