शादी में गई थी लड़की, नशे में अनजान लड़के संग गुजारी रात, भूली चेहरा!
Last Updated:August 28, 2025, 18:16 IST
जीवन कई बार ऐसे मोड़ ले आता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. स्कॉटलैंड की एक 29 वर्षीय महिला, हॉली फर्थ (Holly Firth) ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह मां बन पाएंगी. मगर किस्मत ने उनके लिए अलग ही योजना बना …और पढ़ें

जीवन कई बार ऐसे मोड़ ले आता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. स्कॉटलैंड की एक 29 वर्षीय महिला, हॉली फर्थ (Holly Firth) ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह मां बन पाएंगी. मगर किस्मत ने उनके लिए अलग ही योजना बना रखी थी. शादी में हुए एक वन-नाइट स्टैंड के बाद वह न सिर्फ मां बनीं बल्कि उन्हें जुड़वां बेटियों का आशीर्वाद मिला. हॉली जुलाई 2024 में एक शादी समारोह में शामिल हुई थीं. वहां उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई और दोनों के बीच एक वन-नाइट स्टैंड हुआ. अगले ही दिन हॉली ने मॉर्निंग आफ्टर पिल भी ले ली, ताकि गर्भधारण से बचा जा सके लेकिन किस्मत कुछ और ही चाहती थी. दो हफ्ते बाद हॉली को पता चला कि वह गर्भवती हैं. पहली स्कैनिंग में पता चला कि वह एक बच्चे की मां बनने वाली हैं, लेकिन बाद की जांच में खुलासा हुआ कि वह जुड़वां बच्चों को गर्भ में लिए हुए हैं.
View this post on Instagram
बच्चियों को दिया जन्म
27 फरवरी 2025 को हॉली ने दो प्यारी बेटियों, शार्लट (Charlotte) और रोज़ (Rose) फर्थ, को जन्म दिया. दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं और हॉली उन्हें पालने में जुटी हुई हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हॉली को अपने बच्चों के जैविक पिता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्हें याद भी नहीं कि वह शख्स दिखने में कैसा था. टिकटॉक पर साझा किए गए एक वीडियो में हॉली ने मजाक में कहा- “जब लोग पूछते हैं कि बेटियां अपने पापा जैसी दिखती हैं या नहीं, तो मैं बस हंसकर कहती हूं, मुझे नहीं पता, क्योंकि मैंने उन्हें सिर्फ एक बार देखा था और तब मैं काफी नशे में थी.”
सिंगल मदरहुड को अपनाया
हॉली अब एक सिंगल मदर के रूप में अपनी दोनों बेटियों को पाल रही हैं. उन्होंने कहा कि जीवन ने भले ही उन्हें एक बड़ा सरप्राइज दिया, लेकिन अब वह इसे अपना सौभाग्य मानती हैं. उनका कहना है- “मेरा इरादा मां बनने का नहीं था. यह सब अचानक हुआ लेकिन अब मैं सोचती हूं कि अगर ऐसा नहीं होता तो मेरे पास मेरी बेटियां नहीं होतीं. मैंने उन्हें पहली बार देखकर इतना प्यार महसूस किया, जितना कभी जीवन में नहीं किया था. अब मैं अपनी बेटियों के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकती. हम तीनों हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे.” हॉली ने बताया कि पहले भी उन्होंने मॉर्निंग आफ्टर पिल ली थी और कभी समस्या नहीं हुई लेकिन इस बार दिक्कत यह रही कि उनकी ओव्यूलेशन पहले ही हो चुका था, और ऐसे में यह दवा कारगर नहीं रहती. हॉली ने यह भी कहा कि बेटियों के बायोलॉजिकल पिता ने अब तक कोई संपर्क नहीं किया है और शायद भविष्य में भी न करे लेकिन अगर कभी वह बेटियों से मिलना चाहें तो दरवाजा हमेशा खुला रहेगा.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18