शादी में गर्लफ्रेंड ने मचाया ऐसा बवाल, मंगेतर भी मान गई हार, बन गई सौतन! फिर..
Last Updated:August 02, 2025, 05:35 IST
इंडोनेशिया में एक अजीबोगरीब शादी हुई, जहां एक शख्स ने अपनी मंगेतर और पूर्व प्रेमिका दोनों से एक साथ शादी कर ली. Ex लवर ने समारोह में घुसकर शादी करने की जिद की, जिस पर मंगेतर भी राजी हो गई. घटना सोशल मीडिया पर व…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया का हैरान कर देने वाला मामला वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स ने न सिर्फ अपनी मंगेतर से शादी की, बल्कि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भी अपनी दूसरी बीवी बना लिया. बकायदा इस शख्स ने एक ही मंडप में दोनों दुल्हनों के साथ फेरे लिए. यह अनोखी घटना इंडोनेशिया के सेंट्रल लोम्बोक की है. बताया जाता है कि 20 साल के कोरक अकबर अपनी मंगेतर कोटिमा से शादी करने वाले थे. शादी समारोह चल ही रहा था कि तभी उनकी पूर्व प्रेमिका युनिता वहां आ धमकी. युनिता ने अचानक शादी में घुसकर कोरक से शादी करने की जिद पकड़ ली और बवाल मचाने लगी. उसका दावा था कि वह कोरक के साथ अपने रिश्ते को भुला नहीं पाई है और उससे शादी करना चाहती है.
तब 20 साल के दूल्हे कोरक अकबर ने बताया कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका को देखकर सदमे में थे, जिसे वह 2016 से जानते थे. लेकिन परिवार के साथ चर्चा करने के बाद, उन्होंने दोनों लड़कियों से शादी करने का फैसला किया. उन्होंने दोनों बीवियों के लिए समान दहेज तय किया. युवा दूल्हे ने कहा, “मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी और मैं चौंक गया था. लेकिन परिवार के साथ बातचीत के बाद मैंने दोनों से शादी का फैसला किया. दोनों के लिए दहेज समान था, जो कि लगभग 10 हजार रुपए था.” हालांकि, इस विवादास्पद शादी से तब खूब बवाल मचा था. कोरक अकबर ने खुद अन्य मर्दों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि दो बीवियों के साथ रहना मुश्किल होगा. हालांकि, दोनों पत्नियां एक-दूसरे को मुश्किल से जानती हैं, लेकिन उन्होंने कहा था कि वे एक साथ खुशी से रहने के लिए तैयार हैं.
About the Author

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18