समंदर में फेंका जाल, तो फंसी ‘बाहुबली’ मछली, रातों-रात चमकी मछुआरों की किस्मत!

कब और कैसे किसी की किस्मत चमक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऊपर वाला मेहरबान हो तो रातों-रात कोई करोड़पति बन जाता है, तो कोई करोड़ों रुपए गंवा देता है. कई बार किसी को घर के अंदर छुपा हुआ खजाना मिल जाता है, तो कभी किसी की लॉटरी निकल जाती है. समंदर में तो ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. कभी किसी को व्हेल की उल्टी मिल जाती है, तो कभी दुर्लभ मछली. ऐसा ही एक मामला जापान में सामने आया है. वहां के समंदर में मछुआरों ने जाल फेंका तो उनके हाथ एक ‘बाहुबली’ टुना मछली लग गई. उसे निकालने में ही मछुआरों के पसीने छूट गए, क्योंकि उसका वजन 276 किलो था. नीलामी के लिए जब इसे रखा गया तो मिशेली-स्टार प्राप्त सुशी रेस्तरां ने मुंहमांगी कीमत में इसे खरीदा. विशालकाय ब्लूफिन टूना भारी कीमत पर बिकने के कारण वायरल हो गई है.

आमतौर पर इस टुना मछली से सुशी बनता है. बाजार में इस मछली की कीमत 200 रुपए प्रति किलो होती है. ऐसे में इस बाहुबली टुना की कीमत लगाई जाए, तो ये 55 हजार की बिकती. लेकिन इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मछुआरों की किस्मत रातों-रात चमक गई. दरअसल, मछुआरों ने इस टुना मछली को नीलामी के लिए टोक्यो के तोयोसु फिश मार्केट में ले गए. शुरुआती बोली ही दस लाख रुपए से शुरू हुई. लेकिन देखते ही देखते इसकी बोली बढ़ती चली गई. इस तरह से मिशेलिन-स्टार प्राप्त सुशी रेस्तरां ओनोडेरा ग्रुप ने इस टूना के लिए 207 मिलियन येन ($1.3 मिलियन या 11 करोड़ रुपये) की भारी कीमत चुकाई. उल्लेखनीय बात यह है कि इस समूह ने पिछले वर्ष शीर्ष टूना के लिए 114 मिलियन येन (6 करोड़ 17 लाख) खर्च किए थे. बता दें कि इससे पहले 1999 में टोक्यो में ही सबसे महंगी टुना मछली बिकी थी. उसके बाद यह कथित तौर पर दूसरी सबसे महंगी मछली बन गई.

FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 09:15 IST

Source – News18