साली बोली- मैं आपको मजा… सुनते ही जीजा शर्म से हो गया पानी-पानी, पढ़ें शायरी

Jija Sali Shayari: जीजा साली का रिश्ता अपने आप में अद्भूत है. रिश्तों की दुनिया में जीजा साली का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है. इस रिश्ते में जीजा साली एक दूसरी की खूब टांग खींचते हैं और हंसी मजाक करते रहते हैं. लोग बहुत ही चाव से जीजा साली की शायरी पढ़ते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जीजा साली की शायरी, जो बहुत ही मजेदार है, तो पढ़िए जीजा साली वाली शायरी…

खत लिखती हूं खून से, स्याही ना समझना
आपकी सिर्फ साली हूं, घरवाली ना समझना

बिना देखे तुम्हें रहा नहीं जाएगा
ये दर्द गम सहा नहीं जाएगा
तुम जब जाओगे ही नहीं जीजाजी
तो दर्द किससे कहा जाएगा

गम को भुलाकर हमने तुम्हें पाया है
साली जी तुमको हमने गले से लगाया है

दीदी से पीछा छुड़ाने का
मैं हल बता दूंगी
ऐ जीजा जी तुमको मैं
जवानी का मजा चखा दूंगी

गुजर गई है मीठे सपने वाली रात
याद रह गई है सिर्फ दिल की बात
चाय की प्याली के साथ करो अपने दिन की शुरुआत

साली जी कभी भी हमारे दिल में आओं
धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ

बहुत ही प्यारी है साली साहिबा की मुस्कान
दिल की सच्ची है पर तीखी है उसकी जुबान
थोड़ी सी शैतान है पर है वो बड़ी ही नादान

अक्सर हमें याद आता है वो गुजरा जमाना
हमारी साली का हमें जीजा कहकर बुलाना
जब दूर होते हैं तो याद आता है यह फसाना

अपनी जुल्फों में रहती है हमेशा मतवाली
सबसे प्यारी है हमारी नटखट सी साली

हैप्पी होली साली जी
हमें होली मनाना आपके संग है
मेरे भी पिचकारी में रंग भर दो
आपके पिचकारी में बहुत रंग है

भगवान ने एक ऐसा दोस्त भेजा
जो करने लायक है पूजा
यह कोई नहीं है दूजा
यह तो हैं मेरे प्यारे जीजा

बड़ी खूबसूरत है आपकी मुख की लाली
आपकी आंखें हैं प्यार के रस की प्याली
गुड मार्निंग के मैसेज के साथ मुबारक हो
सुबह का यह सुहाना मौसम प्रिय साली

Source – News18