स्विमिंग पूल में खड़े होकर लोग खींच रहे थे फोटो, पानी के नीचे भी ली सांस!

आपने एक कहावत तो सुनी होगी, जो जैसा दिखता है, जरूरी नहीं कि वो वैसा ही हो! दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो रहस्य की तरह हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके बारे में लोगों को कम जानकारी है. इन रहस्यों को लोग अक्सर चमत्कार समझ लेते हैं, पर वो कई बार नजरों का धोखा निकलते हैं. ऐसा ही एक स्विमिंग पूल के साथ भी है. इस स्विमिंग पूल का वीडियो वायरल (Amazing swimming pool viral video) हो रहा है, जिसके अंदर खड़े होकर लोग फोटो खींच रहे हैं, पानी के नीचे होते हुए भी वो सांस ले रहे हैं! आप ने वीडियो देखकर जरूर सोचा होगा कि ये चमत्कार कैसे मुमकिन हुआ! तो चलिए आपको इस वीडियो की सच्चाई बताते हैं.

सबसे पहले तो ये साफ कर दें कि ये कोई चमत्कार नहीं, बल्कि ऑप्टिकल इल्यूजन या नजरों का छलावा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @twosometravellers पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक अनोखा स्विमिंग पूल नजर आ रहा है. इस स्विमिंग पूल में पानी भरा है, मगर उसके अंदर लोग बड़े आराम से खड़े हैं, फोटो खींच रहे हैं. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं लिया है और न ही सांस रोकी है, फिर भी वो आसानी से सांस ले पा रहे हैं. पहले तो ये देखकर आपको चमत्कार ही लगेगा.

अनोखा स्विमिंग पूल
पर जब वीडियो को नीचे से रिकॉर्ड किया जाता है, तब समझ आता है कि ये राज क्या है. दरअसल, स्विमिंग पूल वाली जगह पर एक मोटा कांच का टैंक लगाया गया है, जिसमें पानी भरा है. ये टैंक स्विमिंग पूल के बराबर है और ऊपर ही जड़ा हुआ है. नीचे से पूल खाली है, जहां लोग खड़े हैं और उस स्विमिंग पूल की तस्वीर खींच रहे हैं. आपको बता दें कि ये स्विमिंग पूल जापान के कनाजवा में 21st सेंचुरी ऑफ कंटेंपररी आर्ट के अंदर है. इसे लिएंड्रो अर्लिच नाम के आर्टिस्ट ने बनाया है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 86 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि कोई कन्फ्यूज होकर स्विमिंग पूल में डाइव न कर जाए. वहीं एक ने कहा कि ये तो स्विमिंग पूल की बर्बादी है. एक ने कहा कि अगर कोई कूद गया तो क्या होगा?

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source – News18