30 साल तक काम करता रहा शख्स, घर के नीचे बना दी है गुफाओं की अनूठी भूलभुलैया!
30 साल में बनाया
फ्रांसिस प्रॉक्टर ने यह सब 30 साल की मेहनत से बनाया है. सामान्य से दिखने वाले घर के बगीचे के नीचे एक बहुत ही असाधारण दुनिया छिपी है.76 साल के पूर्व फोटोग्राफर फ्रांसिस ने अपने घर के पीछे के बगीचे में 20 फीट गहरी गुफाओं, गलियारों और विचित्र संरचनाओं का एक जाल खोदा है, जो देखने वालों को हैरत में डाल देता है.
मजेदार बात ये है कि यह सब किसी नियोजित योजना का हिस्सा नहीं था. यह अनोखा प्रोजेक्ट, जो शुरुआत में एक “बेकार सा विचार” था. दिलचस्प बात ये है कि अब यह नेशनल गार्डन स्कीम के तहत एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बन चुका है. फ्रांसिस ने बताया, “जब हमने 50 साल पहले यह घर खरीदा था, तब मैं अपने बगीचे से नीचे जाने वाली एक भूमिगत कमरे की कल्पना करता था. यह विचार डर्बीशायर की ब्लू जॉन गुफा से प्रेरित था.”

अब यह नेशनल गार्डन स्कीम के तहत एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बन चुका है.
पत्नी ने बनया मुमकिन
उस समय फ्रांसिस और उनकी एक गणितज्ञ और सांख्यिकीविद पत्नी बारबरा ने इस प्रोजेक्ट को अंजाम देने का फैसला किया. उनके घर की जगह एन्सडेल बीच के पास तटीय रेत के टीलों पर मौजूद है, जहां रेत में खोदने से संरचना के ढहने का खतरा था. लेकिन बारबरा की गणितीय गणनाओं ने इस नामुमकिन लगने वाले काम को मुमकिन बना दिया.
फ्रांसिस ने बताया, “रेत में खोदने से वह ढह सकती थी, इसलिए गुफाएं बनाना लगभग नामुमकिन लगता था. लेकिन हमने घर के विस्तार के दौरान नींव को मजबूत किया था. बारबरा ने ब्लूप्रिंट्स का अध्ययन किया और कहा कि यह काफी आसान है. उनकी गणनाओं के आधार पर, हमने धीरे-धीरे खोदना शुरू किया.” उनकी गणनाएँ सटीक थीं, और दोनों ने मिलकर 20 फीट गहरी गुफाएँ बनाईं, जो एक सामान्य बगीचे को असाधारण बना देती हैं.
एक अनोखी भूलभुलैया
इस भूमिगत भूलभुलैया में एक फुटब्रिज, जलप्रपात और दुनिया भर से इकट्ठा की गई विचित्र कलाकृतियाँ शामिल हैं, जिनमें हॉलीवुड फिल्म सेट से बचाए गए कंकाल भी हैं. यह स्थान केवल गुफाओं तक सीमित नहीं है; इसमें एक रोमांटिक खंडहर और अन्य मनोरंजक खूबियां भी हैं, जो इसे एक जादुई दुनिया बनाती हैं.
Source – News18