वो कौन सी चिड़िया है, जो देखने में लगती है शरीफ, लेकिन है बेहद खतरनाक?

धरती पर एक से एक खूबसूरत पक्षी हैं, कुछ बेहद खतरनाक भी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चिड़िया के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने में तो शरीफ लगती है, लेकिन बेहद खतरनाक है. आप सबने इसे देखा होगा. हमारे घरों की मुंडेरों पर, बालकनी में ये अक्‍सर नजर आ जाती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बटेर की. देश दुनिया में कई जगह बटेर का पालन क‍िया जाता है. लेकिन इनमें एक प्रजात‍ि ऐसी है, जो काफी जहरीली मानी जाती है.

बटेर (Common quail) जमीन पर रहने वाले जंगली पक्षी हैं. ये ज्यादा लंबी दूरी तक नहीं उड़ सकते. घोंसले में रहते हैं. इनका मांस बेहद स्‍वाद‍िष्‍ट होता है, इसल‍िए लोग बटेर का श‍िकार करना पसंद करते हैं. दुनिया में कई जगह इनका पालन क‍िया जाता है. पूरे यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में नजर आने ये पक्षी बिल्कुल मासूम दिखते हैं. लेकिन इनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है. बटेर जहरीला हो सकता है.

बटेर का सेवन सेहत के ल‍िए हान‍िकारक
रूरल एंड रिमोट हेल्‍थ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राचीन काल से ही कहा जाता है क‍ि बटेर का सेवन सेहत के ल‍िए हान‍िकारक हो सकता है. इसकी उप प्रजात‍ि कोटर्निक्स कॉटर्निक्स कॉटर्निक्स वास्‍तव में मनुष्‍यों के ल‍िए जहरीली होती है. दरअसल, सर्दियों में प्रवास के दौरान के दौरान बटेर विशेष पौधों को खाना पसंद करती हैं, जो जहरीले होते हैं. यह जहर इनके शरीर में बना रहता है. अगर ये जगह इंसान के शरीर में पहुंच जाए, तो बीमार कर सकता है.

क‍िडनी फेल होने का खतरा
वैज्ञानिकों का कहना है क‍ि इसके जहर से रबडोमायोलिसिस होने का जोखिम रहता है. यह एक ऐसी स्‍थ‍ित‍ि है, ज‍िसमें मांसपेशियां तेजी से टूटती हैं. असहनीय दर्द होता है. उल्टी और मतली की श‍िकायत रहती है. क‍िडनी फेल हो सकती है. यहां तक क‍ि जान भी जा सकती है. क्‍योंक‍ि यह जहर शरीर के फैट में घुल जाता है और जानलेवा हो सकता है. कुछ दिनों पहले 12 साल के एक बच्‍चे में यह फैला था और 8 दिन आईसीयू में रहने के बाद वह क‍िसी तरह बच पाया.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source – News18