घर में लगाया प्लास्टिक का क्रिसमस ट्री, जब पानी में धोने लगी महिला, तो…

दिसंबर आते ही ईसाई धर्म के अनुयायी क्रिसमस के रंग में रंग जाते हैं. तैयारियां अभी से शुरू हो जाती हैं. इस मौके पर लोग क्रिसमस ट्री अपने घरों में लगाते हैं. जो लोग असली पेड़ नहीं लगा पाते, वो नकली, यानी प्लास्टिक के बने पेड़ों को लगाते हैं. क्रिसमस गुजर जाने के बाद प्लास्टिक के पेड़ों को उठाकर फिर से स्टोर रूम में बंद कर दिया जाता है. एक महिला ने भी ऐसे ही किया. उसने जब अपना पुराना क्रिसमस ट्री दोबारा लगाया तो उसे वो गंदा (Woman wash christmas tree viral video) लग रहा था. इस वजह से उसने उसे धोना ही ठीक समझा. पर धुलने के बाद उसे जो नजर आया, वो देखकर महिला दंग रह गई.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार तांजा बेंटली वॉर्ड नाम की एक महिला ने हाल ही में बताया कि उसने अपने नकली क्रिसमस ट्री को लगाने से पहले धुलना ठीक समझा. पिछले साल जब उसने क्रिसमस पर पेड़ को लगाया था, तो वो काफी गंदा लग रहा था. इस बार उसने तय किया कि वो धुलने के बाद ही उसे लगाएगी. महिला ने पेड़ को बाथटब में डालकर धुला, जिसका वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.
पेड़ की वजह से पानी हो गया गंदा
सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि पिछले साल क्रिसमस ट्री बहुत गंदा लग रहा था, तो इस साल उन्होंने उसकी टहनियों को धुलकर फिर पेड़ को लगाने का फैसला किया. जैसे ही टब में उन्होंने पेड़ को डाला, पानी सफेद से भूरा हो गया. टहनियों में इतना गर्दा था कि पूरा पानी पल भर में गंदा हो गया. महिला ने जब पानी को बहाया तो मिट्टी उस बाथ टब में जमा रह गई.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 73 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसकी मां के पास 50 साल पुराना नकली क्रिसमस का पेड़ है, अगर वो उसे धुलने गए, तो शायद पेड़ ही टूटकर बिखर जाएगा. वहीं एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे पेड़ सालों से बाहर कहीं पड़ा हुआ था. एक ने कहा कि वो अपना पेड़ बाहर ले जाता है और उसके ऊपर ब्लोअर लगाकर मिट्टी उड़ा देता है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:55 IST
Source – News18