लड़की कब्र से निकला कटोरा, पता चला 1500 साल पुराना राज, साइंटिस्‍ट भी हैरान

खुदाई में कई बार चौंकाने वाली चीजें निकल आती हैं. इंग्‍लैंड के लिंकनशायर में कुछ ऐसा ही मिला है, जिसे देखकर साइंटिस्‍ट भी हैरान रह गए. वहां के स्क्रेम्बी गांव में छठी शताब्दी की लड़की की कब्र मिली थी. यह लड़की करीब 1500 साल पहले मरी थी. लेकिन उसकी कब्र के साथ एक बहुरंगी कटोरा मिला, ज‍िसे शराब का प्‍याला कहा जा रहा है. साइंटिस्‍ट इसका रंग और नेचर देखकर हैरान थे.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कटोरा रोमन युग का था, जो चीनीमिट्टी से बना हुआ था. शेफील्ड विश्वविद्यालय के ऑर्कियोलॉज‍िस्‍ट ह्यूग विलमॉट ने बताया, यह प्‍याला एक सामान्‍य कब्र में पाया गया, लेकिन इसका नेचर इतना अनोखा था, जिसने हमें सोचने पर मजबूर कर द‍िया. आख‍िर इसी प्‍याले को लड़की की कब्र के साथ क्‍यों दफनाया गया. यूरोपियन जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजी पब्‍ल‍िश एक रिपोर्ट में विलमॉट और उनके साथ‍ियों ने इसका पूरा व्‍योरा द‍िया है. उन्‍होंने लिखा है, यह कटोरा 2018 में 49 अन्य कब्रों के साथ एक कब्रिस्तान में पाया गया था. यह बिल्‍कुल ठीक था, कोई टूटफूट नहीं थी. इस कटोरे को लड़की के स‍िर पर रखा गया था. साथ में दो सादे ब्रोच भी द‍िए गए थे. ब्रोच एक तरह का प‍िन होता है.

कहां से आया था ये कटोरा
ऑर्कियोलॉज‍िस्‍ट ने बताया क‍ि यह कटोरा 2.2 इंच लंबा है. इसमें 280 मिलीलीटर पानी भरा जा सकता है. इसे तांबा और मिश्र धातुओं से बनाया गया है. इसमें चांद और द‍िल के आकार की संरचनाएं बनी हैं. फ‍िर लाल, एक्‍वामरीन और गहरे नीले बैंगनी रंग से इनेमल भरा गया है. कटोरे की जो शैली है, उससे लगता है क‍ि इसे रोमन काल के दौरान फ्रांस या ब्रिटेन से मंगाया गया होगा.

खास इस्‍तेमाल
विल्मॉट ने कहा, मुझे यकीन है कि कटोरे को पीने के बर्तन के रूप में तैयार क‍िया गया था. लेकिन रोमन लोग इसमें शराब पीते होंगे. हालांकि, जब इसे कब्र में रखने के लिए चुना गया, तो उसका मकसद कुछ और होगा. यह समझने के लिए कि शराब के इस प्‍याले को लड़की के साथ क्यों दफनाया गया, विल्मॉट और उनके साथियों ने इसके कार्बनिक अवशेषों का विश्लेषण किया. फ‍िर जो बात पता चली वो और भी हैरान करने वाली थी. इसमें ल‍िप‍िड की काफी मात्रा पाई गई, जो शायद सुअर की चर्बी से बनाई गई थी. विल्मॉट ने बताया क‍ि इस मह‍िला के साथ इसे इसल‍िए दफनाया गया होगा क्‍योंक‍ि शायद वह लोगों का इलाज क‍िया करती थी. उसी में इसका इस्‍तेमाल करती रही होगी.

Tags: Bizarre news

Source – News18