गरीब के घर पैदा हुई लड़की कैसे बनी रानी? DNA टेस्ट ने बदली किस्मत, कर रही राज

रानी बनकर रहना हर लड़की का ख्वाब होता है. गरीब परिवार में पैदा हुई कैनेडी जॉनसन के भी सपने भी यही थे. वह डिज्नीलैंड की रानी बनकर जीना चाहती थी. मगर छोटी उम्र में ही उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि सिर्फ 15 साल में वह बच्चे की मां बन गई. एक रिश्तेदार ने उसे बेसहारों के लिए बने शेल्टर होम में ले जाकर छोड़ दिया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक DNA टेस्ट ने ऐसा राज खोला कि वही लड़की अब रानी बन चुकी है. राज कर रही है.
ये कहानी अमेरिका के डेट्रायट शहर की रहने वाली कैनेडी जॉनसन नामक महिला की है. जिसने खुद को उत्तरी घाना में रानी बनते हुए पाया, तो उसे यकीन ही नहीं हुआ कि जिंदगी उसे कहां ले गई है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी घाना के सबसे बड़े शहर तामाले में जॉनसन को अक्टूबर 2021 में ‘रानी’ की मानद उपाधि दी गई. अपने घर से हजारों मील दूर, घोड़े पर सवार और पारंपरिक शाही पोशाक पहने हुए, जॉनसन को यह सोच रही थीं कि वह एक सपने में थी. मगर जानसन का ये सपना एक डीनएन टेस्ट के कारण हकीकत बना था.
डीएनए टेस्ट ने बदली राह
जब कैनेडी जॉनसन की बेटी डी’किया 11 साल की थी, तो जॉनसन उसे विदेश यात्रा पर ले जाने लगीं- पहले बहामास, फिर हांगकांग, फिर दक्षिण अमेरिका. दोनों को दुनिया देखने का शौक हो गया, और जॉनसन ने अपनी यात्राओं को ऑनलाइन रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया ताकि लोगों को दिखाया जा सके कि अश्वेत भी विदेश यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद जॉनसन ने अपनी जड़ों की पहचान के लिए एक डीएनए टेस्ट कराया. जिससे पता चला कि उनकी नाइजीरियाई और घानाई विरासत है.
घाना में बदली किस्मत
इसके बाद पहली बार वह पश्चिम अफ्रीका गईं. इसके बाद उत्तरी घाना में उसे तमाले शहर में असरदार लोगों से एक पारंपरिक मुलाकात करने के लिए कहा गया. उसे जल्दी ही एहसास हो गया कि यह कोई साधारण मुलाकात नहीं थी. उन्होंने आपस में सलाह-मशविरा करना शुरू किया, और फिर उन्होंने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि आप रानी बनने की तैयारी के लिए जाएं.’ बहरहाल उनकी फ्रेंडशिप क्वीन की भूमिका के साथ समुदाय के प्रति उच्च दर्जा और व्यावहारिक जिम्मेदारियां जुड़ी हैं.
Tags: Ajab ajab news, DNA test, World news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 23:26 IST
Source – News18