छतरपुर: मंडल अध्यक्ष नहीं बना तो रोने लगा बीजेपी कार्यकर्ता, वीडियो वायरल

छतरपुर जिले में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गई है. लेकिन चंदला विधानसभा के सरबई मंडल अध्यक्ष में जब एक कार्यकर्ता ने अपना नाम नहीं पाया तो वह फूट-फूट कर रोने लगा. कार्यकर्ता के रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि कार्यकर्ता मंगी केवट वीडियो में कह रहे हैं कि “मैं छतरपुर जिले के सरबई के ग्राम पड़रिया के रहने वाला हूं. उमा भारती को प्रणाम करता हूं. मैं साल 2003 से बीजेपी पार्टी की सेवा कर रहा हूं. मैंने हर चुनाव में सेवा की है, लेकिन पार्टी ने हमारे समाज की उपेक्षा की है.”
25 साल से कर रहा हूं पार्टी की सेवा
मंगी केवट बताते हैं कि मैं 25 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन 2014 में आए लोगों को पार्टी मंडल अध्यक्ष बना देती हैं. चंदला विधानसभा में बीजेपी पार्टी 2003 से लेकर अभी तक जीतती आ रही है, क्योंकि हमारे जैसे कार्यकर्ता पार्टी सेवा में लगे रहे हैं.
गरीब होने से नहीं दिया पद
मंगी केवट कहते हैं कि मैं एक गरीब कार्यकर्ता हूं. मेरे पास धन की कमी है. इसलिए पार्टी में मुझे इस पद के लायक़ नहीं समझा. जबकि हमारे केवट समाज का पूरा वोट बीजेपी को ही जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी केवट समाज ने पूरा साथ दिया था. जब मंडल का चुनाव हुआ था तो मुझे 11 वोट मिले थे और नाथूराम पटेल को 9 वोट ही मिले थे. लेकिन इसके बाद भी पार्टी ने मुझे इस पद के लायक नहीं समझा.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 23:43 IST
Source – News18