बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री बनी महिला, 17 साल से जो हुई शुरू, बन गई 11 की मां!
Last Updated:January 30, 2025, 11:57 IST
अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली 38 साल की इट्ज़ेल मेलेंडेज़ जब 17 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. 20 अगस्त 2004 को उन्होंने अपनी बेटी जेलिन को जन्म दिया था जो अब 20 साल की हो चुकी है. उस…और पढ़ें

महिला 17 साल की उम्र में पहली बार मां बनी थी. (फोटो: Instagram/@itzymelendez_)
हाइलाइट्स
- इट्ज़ेल मेलेंडेज़ 17 से 38 साल की उम्र में 11 बच्चों की मां बनीं
- इट्ज़ेल को परिवार और दोस्तों से बहुत सपोर्ट मिलता है
- इट्ज़ेल भविष्य में और बच्चे पैदा करने की योजना बना रही हैं
किसी भी महिला के लिए मां बनने का अनुभव बहुत खास होता है. पर इस अनुभव के साथ काफी चुनौतियां भी आती हैं. औरतों का जीवन पूरी तरह बदल जाता है, बच्चे की देखभाल के साथ-साथ खुद की शारीरिक समस्याओं को भी झेलना पड़ता है. इसी वजह से कई औरतें एक से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वो पूरा ध्यान एक ही बच्चे पर लगाकर उसकी अच्छे से परवरिश करना चाहती हैं. हालांकि, अमेरिका की एक महिला का ऐसा नहीं सोचना है. इसी वजह से उसने इतने बच्चे पैदा कर दिए कि उसे लोग बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री कहने लगे हैं. उसने पहली संतान को 17 साल की उम्र में जन्म दिया था. फटाफट वो 11 बच्चों (Woman mother of 11 children) की मां बन गई. हैरानी इस बात की है कि वो रुकने का नाम नहीं ले रही, उसे और भी बच्चे चाहिए.

महिला के पति एक रियल एस्टेट एजेंट हैं. (फोटो: Instagram/@itzymelendez_)
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली 38 साल की इट्ज़ेल मेलेंडेज़ (Itzel Melendez) जब 17 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. 20 अगस्त 2004 को उन्होंने अपनी बेटी जेलिन को जन्म दिया था जो अब 20 साल की हो चुकी है. उसके बाद इट्ज़ेल ने रुकने का नाम नहीं लिया और 17 से लेकर 38 साल की उम्र के बीच वो कुल 11 बच्चों की मां बन गईं. 23 दिसंबर 2024 को उन्होंने अपने 11वें बच्चे जूडाह का इस दुनिया में स्वागत किया.

महिला के बच्चों की पुरानी फोटो जिसमें 9 बच्चे दिख रहे हैं. अब उनके कुल 11 बच्चे हैं. (फोटो: Instagram/@itzymelendez_)
परिवार का मिलता है सपोर्ट
महिला के पति इटाई 37 साल के हैं और एक रियल एस्टेट एजेंट हैं. महिला ने कहा कि वो जानती हैं कि उनके बच्चों को उनकी जरूरत है, पर स्थिति ऐसी बनती है कि वो प्रेग्नेंट हो ही जाती हैं. उन्हें रिश्तेदारों और दोस्तों से बहुत सपोर्ट मिलता है, इस वजह से वो इतने बड़े परिवार का संचालन भी कर लेती हैं. आपको बता दें कि इट्ज़ेल एक सैलून की मालकिन हैं.
आगे भी बच्चे पैदा करेगी महिला
इंट्ज़ेल ने कहा कि जब भी कोई उनसे पूछता है कि क्या वो और बच्चे पैदा करेंगी, तो वो हमेशा नहीं कहती हैं. पर उन्हें भी नहीं पता होता कि वो आगे क्या होने वाला है, वो अंत में प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर से मां बन जाती हैं. उन्हें बच्चे पैदा करना पसंद है. उनका कहना है कि अब अगले बच्चे के लिए वो कुछ और वक्त इंतजार करेंगी, जिससे छोटे वाले कुछ बड़े हो जाएं और बड़े वालों की भी उम्र बढ़ जाए. उनका एक बच्चा शारीरिक रूप से अस्वस्थ है, वहीं एक को ऑटिज्म है. सभी लोग घर के कामों को मिल बांटकर कर लेते हैं. उनके पति भी बच्चों की देखभाल करने में उनका बहुत साथ देते हैं.
Other
January 30, 2025, 11:57 IST
और पढ़ें
Source – News18