‘डॉक्टर साहब’ की बॉडी से नहीं हटती नज़र, मरीज़ों की लग गई लाइन!

Written by:

Last Updated:February 17, 2025, 13:47 IST

वैसे तो डॉक्टर के पास लोग अपना इलाज कराने के लिए जाते हैं लेकिन अगर कोई डॉक्टर देखने में मॉडल जैसा हो, तो बीमारी से ज्यादा उसे देखने की इच्छा में लोग क्लीनिक पहुंचते हैं.

'डॉक्टर साहब' की बॉडी से नहीं हटती नज़र, मरीज़ों की लग गई लाइन!

डॉक्टर की अदा पर फिदा मरीज़.

सोशल मीडिया के ज़माने में इंसान देश-दुनिया के कोने-कोने में मौजूद तरह-तरह की चीज़ों के बारे में जानता है. कई बार तो कुछ ऐसी चीज़ें भी निगाह में आ जाती हैं, जो कमाल की होती हैं. इस वक्त पड़ोसी देश चीन के एक ऐसे ही डॉक्टर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसने खुद को ऐसा बना रखा है कि मरीज़ उससे सलाह लेने से ज्यादा उसे देखने के लिए क्लीनिक पहुंचते हैं.

वैसे तो डॉक्टर के पास लोग अपना इलाज कराने के लिए जाते हैं लेकिन अगर कोई डॉक्टर देखने में मॉडल जैसा हो, तो बीमारी से ज्यादा उसे देखने की इच्छा में लोग क्लीनिक पहुंचते हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में रहने वाले डॉकटर वु तियानजेन अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ 42 दिन में वो कमाल किया है, जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते.

डॉक्टर को ‘देखने’ आते हैं मरीज़
आमतौर पर मरीज़ डॉक्टर को दिखाने आते हैं लेकिन वु तियानजेन की क्लीनिक में लोग उन्हें देखने ज्यादा आते हैं. 31 साल के तियानजेन ने सिर्फ 42 दिन में 25 किलो वज़न घटाकर अपनी बॉडी इतनी धांसू बना ली है कि उन्हें देखकर लोग मॉडल समझ बैठते हैं. वैसे उन्होंने Tianrui Cup Fitness and Bodybuilding Match में हिस्सा लेकर ये कॉम्पटीशन जीता भी है. वे अकेले डॉक्टर हैं, जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया था क्योंकि इसमें ज्यादातर मॉडल्स और कम उम्र के लड़के होते हैं. Zhongnan Hospital में सर्जन के तौर पर काम करने वाले वु का वज़न पिछले साल 97 किलो तक पहुंच चुका था लेकिन उन्होंने मेहनत करके इसे घटाया और उसका परिणाम सामने है.

surgeon looks like bodybuilder, bodybuilder doctor, doctor has good body, body building, doctor wins body building competition, doctor lost 25 kg in 42 days, doctor goes viral on social media

डॉक्टर ने कर दिया कमाल.

फिटनेस का फॉर्मूला भी जानिए …
डॉक्टर वु चूंकि मोटापे से जुड़ी हुई सर्जरी करते हैं, ऐसे में उन्हें इसके बारे में अच्छी जानकारी है. उन्होंने अपने लिए फैट घटाने और मसल्स बढ़ाने का प्लान बनाया. वे दिन में दो घंटे व्यायाम कर रहे थे और 6 घंटे की नींद लेते थे. सुबह साढ़े 5 बजे उठकर वो एरोबिक्स करते थे और फिर हॉस्पिटल जाते थे. वहीं हॉस्पिटल से लौटने के बाद भी वे एक घंटा एक्सरसाइज़ करते थे. कॉम्पटीशन के वक्त उन्होंने एक्सरसाइज़ बढ़ा दी थी और अपने से जूनियर लोगों को मात दे दी.

homeajab-gajab

‘डॉक्टर साहब’ की बॉडी से नहीं हटती नज़र, मरीज़ों की लग गई लाइन!

और पढ़ें

Source – News18