राजकुमार के लिए हाथी के दांत से बनवाई थी राजा ने ये कुर्सी, देखें कैसी लगती है
Last Updated:February 28, 2025, 14:35 IST
Royal Lover Chair: आज हम आपको रॉयल लवर चेयर के बारे में बताते हैं, जो आपने कभी नहीं देखी होगी. इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं, यह न तो सोने से बनी है और न चांदी, और न लकड़ी, फिर भी यह इतनी महंगी है..तो …और पढ़ें
रॉयल लवर चेयर
हाइलाइट्स
- हाथी के दांत से बनी है रॉयल लवर चेयर.
- दरभंगा महाराज ने राजकुमारों के लिए बनवाई थी.
- दरभंगा संग्रहालय में संरक्षित है यह चेयर.
दरभंगा : आज हम आपको ऐसी चेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राजा महाराजाओं के समय की बनी है, और यह किसी लकड़ी या सोने या चांदी से नहीं बल्कि हाथी के दांत से बनी हुई है. और यह काफी कीमती है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
बहुत कीमती है ये रॉयल लवर चेयर
दरअसल यह है रॉयल लवर चेयर, जिसके नाम में ही आपको इस चेयर की खासियत झलक रही होगी . यह दरभंगा महाराज के रियासत की ही एक चेयर है जो कि बेशकीमती है. यह आज भी दरभंगा में मौजूद है और इसे संरक्षित करके रखा गया है . बताया जाता है कि यह राज परिवार के जो राजकुमार हुआ करते थे उनके लिए इसको बनाया गया था . आपको बता दें, कि इस चेयर में उपयोग किए जाने वाली एक-एक सामग्री बेशकीमती है.
हाथी के दांत से बनी है चेयर
इसके बारे में विशेष जानकारी देते हुए महाराजाधिराज लक्ष्मेश्वर सिंह संग्रहालय के टेक्नीशियन डॉक्टर अनिल कुमार बताते हैं, कि दरभंगा महाराज हाथी के दांत से निर्मित सामग्रियों के काफी शौकीन हुआ करते थे . यही वजह है कि इस म्यूजियम में भारत के सबसे अधिक हाथी दांत के कलेक्शन आपको मिल जाएंगे . जो कि दरभंगा महाराज और राज परिवार के हैं . आगे वे बताते हैं, कि उसमें से ही एक रॉयल लवर चेयर भी यहां पर है यह अपने आप में बेशकीमती और बेहद ही खास चेयर है . यह पूरी तरह से हाथी के दांत से निर्मित है . यह चेयर दरभंगा राज परिवार के राजकुमारों के लिए महाराज ने बनवाई थी .यह देखने में छोटी और बहुत ही खूबसूरत है.
जितनी खूबसूरत उतनी ही मजबूत है यह चेयर
आगे वे बताते हैं, कि जितनी महीन कारीगरी इस चेयर पर कारीगरों के द्वारा की गई है आज के समय में इस तरह की कारीगरी मिलना नामुमकिन सा प्रतीत होता है. वहीं जितनी यह खूबसूरत है, उतनी ही यह मजबूत भी है. इतने सालों बाद भी इस चेयर की चमक आज भी बरकरार है . वहीं, आप भी देखना चाहते हैं इस रॉयल लवर चेयर को तो दरभंगा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दरभंगा महाराजाधिराज लक्ष्मेश्वर सिंह संग्रहालय में आकर इसे अपनी आंखों से देख सकते हैं .
Darbhanga,Bihar
February 28, 2025, 14:30 IST
और पढ़ें
Source – News18

