प्यार किया, शादी की… पर गांव में रहने के लिए 9 लाख दो! यहां चौंकाने वाला फरमान
Last Updated:March 03, 2025, 14:28 IST
Gujarat News: गुजरात के छोटा उदयपुर में प्रेम विवाह करने पर युवक काजल बारिया को लड़की के परिवार को 9 लाख रुपये देने का फरमान सुनाया गया, न देने पर जोड़े को गांव से निकाला गया.

प्रेम विवाह पर पंचायत ने युवक पर 9 लाख का जुर्माना लगाया
हाइलाइट्स
- काजल बारिया को 9 लाख रुपये देने का फरमान सुनाया गया.
- पैसे न देने पर प्रेमी जोड़े को गांव से निकाला गया.
- प्रेमी जोड़े ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की.
छोटा उदयपुर: गुजरात के गांव में प्रेम विवाह करने पर युवक को लड़की के परिवार को 9 लाख रुपये देने का फरमान सुनाया. छोटा उदयपुर के आंबाखूट गांव के एक परिवार की बेटी की शादी जिस युवक से होने वाली थी, वह युवक लड़की से उम्र में बड़ा था. इसलिए लड़की ने उससे शादी करने से मना कर दिया. लड़की ने अपने माता-पिता को साफ मना कर दिया कि वह उस युवक से शादी नहीं करेगी. इसके बावजूद जबरदस्ती शादी कराने की कोशिश की गई, तो लड़की ने घर छोड़ दिया. जब लड़की घर और गांव में नहीं मिली, तो उसके परिवार ने गांव के ही युवक काजल बारिया पर शक किया और उसके साथ झगड़ा किया. दो दिन बाद लड़की कदवाल पुलिस स्टेशन में हाजिर हुई.
लड़की ने पुलिस स्टेशन में बयान दिया कि, “मेरी शादी मेरी मर्जी के खिलाफ कराई जा रही थी. इसलिए मैं खुद ही घर से बाहर निकल गई थी. मुझे काजल बारिया ने भगाया नहीं है.” इसके बावजूद गांव में यह बात फैल गई कि काजल बारिया ने लड़की को भगाया है. लड़की ने काजल के साथ प्रेम संबंध न होने के बावजूद उसे बदनाम करने की बात को लेकर सच में काजल के साथ प्रेम संबंध बना लिया और उन्होंने प्रेम विवाह करने का भी फैसला कर लिया. दोनों ने तुरंत रजिस्टर मैरिज भी कर ली.
लड़की के परिवार वालों को 9 लाख रुपये देने होंगे
बस इस बात से लड़की के परिवार वाले बहुत गुस्से में आ गए और गांव की पंचायत को इकट्ठा किया. पंचायत ने आदेश दिया कि लड़की को भगाने वाले काजल बारिया को लड़की के परिवार वालों को 9 लाख रुपये देने होंगे. गांव में ऐसा मामला होने पर युवक को लड़की के परिवार को 1.75 लाख रुपये देने होते हैं. युवक ने पैसे देने की मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन पंचायत ने इसे स्वीकार नहीं किया. पैसे न देने पर आखिरकार पंचायत ने फैसला किया कि समाज का कोई भी व्यक्ति उनके परिवार से संबंध नहीं रखेगा. गांव का कोई भी व्यक्ति उनके घर नहीं जाएगा और युवक-युवती को गांव में नहीं रहना चाहिए. यहां तक कि युवक के खेत में भी युवक या उसके परिवार को जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. फिलहाल प्रेमी जोड़ा गांव छोड़कर कहीं और चला गया है. इस पूरी घटना की जानकारी देने के लिए काजल बारिया ने छोटा उदयपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है.
इस बीच लड़की के परिवार वाले युवक के आरोप को झूठा बता रहे हैं. लड़की के पिता का कहना है कि, “यह मामला हमारे परिवार का है और हमारे समाज में परिवार के भीतर शादी नहीं हो सकती. इसलिए पंचायत ने फैसला किया है कि हमारा समाज उनके साथ संबंध नहीं रखेगा. हमने उनसे कोई पैसे की मांग नहीं की है.” गांव में रहने के लिए 9 लाख रुपये देने होंगे, ऐसा कहकर प्रेमी जोड़े को गांव से बाहर निकाल दिया गया है. अब देखना यह है कि कलेक्टर को की गई शिकायत का असर होता है या फिर प्रेमी जोड़े को पंचायत का शिकार बनना पड़ेगा?
Gujarat
March 03, 2025, 14:28 IST
और पढ़ें
Source – News18