मुफ्त मिली थी ‘खास’ चीज, लड़की ने ऑनलाइन बेच की बंपर कमाई, खाते में आए 18 करोड़
Last Updated:March 11, 2025, 15:57 IST
ब्रिटिश यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने ऑनलाइन अपनी वर्जिनिटी बेच तहलका मचा दिया है. लड़की की वर्जिनिटी को भारतीय मुद्रा में लगभग अट्ठारह करोड़ में खरीदा गया है.

ऑनलाइन वर्जिनिटी बेचने का फिर से आया ट्रेंड (इमेज- सोशल मीडिया)
भगवान ने एक महिला को कई तोहफों से नवाजा है. शारीरिक सुंदरता के साथ ही साथ लड़की को ऐसी कई खूबियां दी गई है, जो मर्दों के नसीब में नहीं है. इसी में से एक तोहफा है वर्जिनिटी का. वर्जिनिटी कानि कौमार्य. एक लड़की के कुंवारी रहने का सबूत होता है उसका कौमार्य. एक बार लड़की किसी के साथ शारीरिक संबंध बना लेती है तो उसका कौमार्य भंग हो जाता है.
हालांकि, आज के डेट में लड़कियों की फिजिकल एक्टिविटी इतनी बढ़ गई है कि वर्जिनिटी लूज करने का एक कारण ये भी बनता जा रहा है. भारत में जहां लड़कियों के लिए उसकी वर्जिनिटी का महत्व सिर्फ शादी के लिए होता है, वहीं विदेश में लड़कियां भगवान की इस देन को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा रही हैं. जी हां, ब्रिटेन की एक स्टूडेंट ने तो ऑनलाइन ही अपनी वर्जिनिटी की सेल लगा दी. हैरानी की बात तो ये है कि उसकी इस सेल के बदले उसके खाते में अट्ठारह करोड़ रुपए भी आ गए.
पैसे कमाने का आसान तरीका
बाइस साल की मेनचेस्टर की रहने वाली लौरा ने अपनी वर्जिनिटी को अट्ठारह करोड़ में बेच दिया. अपने इस फैसले का उसे कोई अफ़सोस नहीं है. लौरा के मुताबिक, वो एक धार्मिक परिवार से ताल्लुक रखती है. लेकिन उसे आने वाले समय में अपनी जरूरतों के लिए अमीर शख्स को डेट करने में कोई आपत्ति नहीं है. पैसे कमाने के लिए वो शुगर डैडी की तलाश कर रही है. पैसे ही कमाने के लिए उसने ऑनलाइन अपनी वर्जिनिटी सेल की थी, जिसे एक रईसजादे ने अट्ठारह करोड़ में खरीद लिया.
नीलामी में शामिल थी जानी-मानी हस्तियां
लौरा ने एक एस्कॉर्ट कंपनी की वेबसाइट पर ये सेल रखी थी. इसके बाद उसे कई इवेंट्स में बुलाया गया. आखिरकार सबसे अधिक पैसे देने वाले एक हॉलीवुड स्टार ने उसकी वर्जिनिटी खरीदी. लौरा ने खुलासा किया कि उसकी वर्जिनिटी खरीदने के लिए इंट्रेस्ट दिखाने वालों में राजनेता से लेकर कई बिजनेसमैन भी शामिल थे. वर्जिनिटी बेचने के बाद डॉक्टर्स ने खरीददार के सामने उसका मेडिकल टेस्ट कर इसे कन्फर्म किया. अपने इस फैसले को लेकर लौरा का कहना है कि लड़कियां किसी भी लड़के के साथ वर्जिनिटी लूज कर लेती हैं. इसके बदले उन्हें शादी का वादा भी नहीं मिलता. कम से कम उसके खाते में पैसे तो आए.
Other
March 11, 2025, 15:57 IST
और पढ़ें
Source – News18