जिम में कसरत करते हुए कर सकेंगे सालसा डांस, कमर पीठ की भी होगी वर्जिश, मशीन ने

Written by:

Last Updated:March 17, 2025, 15:33 IST

gym salsa machine: एक अनोखे वीडियो में जिम में कसरत कर रहा शख्स सालसा डांस करता दिख रहा है. लोगों को इस तरह की मशीन खूब पसंद आई है. कोई इसे डांस करने के लिए हासिल करना चाहता है तो कोई कमर और पीठ दोनों की कसरत क…और पढ़ें

जिम में कसरत करते हुए कर सकेंगे सालसा डांस, कमर पीठ की भी होगी वर्जिश, मशीन ने

लोगों को यह मशीन कई कारणों से पसंद आ रही है. (तस्वीर: Instagram video grab)

क्या आप जिम में कसरत करने से बोर हो जाते हैं? या क्या आपको जिम और डांस में से किसी एक को चुनना पड़ रहा है? क्या आप चाहते हैं कि जिम में कसरत करते हुए डांस भी कर सकें? लेकिन उसके लिए आपको अलग से पैसे ना देने पड़ें?  सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने आपकी ऐसी समस्याओं का अनूठा हल निकाला है. इसमें एक ऐसी मशीन दिखाई गई है जिसमें जिम में कसरत करते समय ही आपकी डांस करने की हसरत पूरी हो सकती है. डांस भी ऐसा वैसा नहीं, मशीन आपको सालसा डांस कराएगी.

बिलकुल सालसा डांस!
जी हां जिम कि इस मशीन को ऐसा डिजाइन किया गया है जिसमें एक शख्स वैसे तो जिम में साइकिल मशीन की तरह पैर चला रहा है. लेकिन उसके शरीर की गतिविधि सालसा डांस के स्टेप्स की तरह दिखाई देती है. बैकग्राउंड म्यूजिक भी वीडियो में ऐसा तड़का लगा रहा है कि अगर गौर से ना देखा गया तो लगेगा कि कोई सालसा डांस ही कर रहा है.

कैसे काम करती है ये मशीन?
वीडियो में एक शख्स जिम में एक अनोखी मशीन पर पैर चला रहा है जिसके साथ उसके शरीर के मूवमेंट्स डांस की तरह लग रहे हैं. साइकिल मशीन में पैडल आम साइकिल के तरह आगे पीछे चलते हैं, लेकिन इस मशीन में पैडल की दिशा कुछ अलग है. इसमें आपको पैडल दायें से बायें घुमाने होंगे. बाकी मशीन का हिस्सा एक स्टेशनरी साइकिल की तरह है.

बेहतर कसरत के साथ सालसा फीलिंग
विडियो देख कर लग रहा है कि इस उपकरण से आप अपने शरीर के बहुत सारे हिस्से की कसरत कर सकते हैं और यह आम स्टेशनरी साइकिल से ज्यादा कारगर दिखाई देती है. साफ है कि जिम का यह उपकरण आपको को सालसा डांस की फीलिंग देने में सक्षम है. रही सही कसर आप म्यूजिक लगा कर पूरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Viral video: क्या आपने देखे हैं ऐसे अनोखे स्टंट्स, कुछ लगते हैं केवल संयोग तो कुछ पर नहीं होता यकीन!

वीडियो को  इंस्टाग्राम पर sergeychislov अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 52 लाख लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में अधिकांश लोगों ने इस मशीन को पसंद कर इसकी मांग तक कर डाली है.  वहीं कई लोगों ने सालसा करते हुए लोगों की क्लिप्स शेयर कि हैं जिन्हें देख कर सालसा जिम मशीन पर यकीन और भी पक्का हो जाता है. एक यूजर ने तो लिखा है, चाहे सालसा से संबंध हो ना हो, यह मशीन कमर और रीढ़ की कसरत के लिए बहुत बढ़िया जान पड़ती है.

homeajab-gajab

जिम में कसरत करते हुए कर सकेंगे सालसा डांस, कमर पीठ की भी होगी वर्जिश, मशीन ने

और पढ़ें

Source – News18