Viral Video: पैर है या हथौड़ा? लड़के ने किक मारकर टेढ़ी कर दी सलाई रिंच!

सोशल मीडिया पर इलियास नाम के लड़के का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इलियास अपने पैरों की ताकत दिखा रहा है. वो दीवार पर ईंटों के सहारे सलाई रिंच (Adjustable Wrench) बांध दिया है. इसके बाद जोरदार किक लगाना शुरू करता है और उस रिंच को टेढ़ा कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि पैर है या हथौड़ा. यकीन इतने जोरदार किक से पैर हड्डियां टूट सकती हैं, लेकिन लड़के ने उफ्फ तक नहीं की.

Source – News18