ये चर्च है या रेसलिंग रिंग? जहां प्रार्थना के बाद टूटते हैं जबड़े

Last Updated:April 07, 2025, 17:52 IST

एक ऐसी जगह जहां लोग प्रभु यीशू से अपने दिल की बात कहते हैं, प्रार्थना करते हैं और आत्मिक शांति पाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा चर्च देखा है जहां प्रार्थना के बाद शुरू होती है जबरदस्त रेसलिंग और दर्शक तालियों …और पढ़ें

ये चर्च है या रेसलिंग रिंग? जहां प्रार्थना के बाद टूटते हैं जबड़े

इंग्लैंड के शिप्ले शहर में मौजूद सेंट पीटर्स एंगलिकन चर्च की तस्वीरें वायरल

जब हम चर्च का नाम सुनते हैं, तो हमारे मन में एक शांत, पवित्र और आध्यात्मिक जगह की तस्वीर बनती है. जहां लोग प्रभु यीशु से अपने दिल की बात कहते हैं, प्रार्थना करते हैं और आत्मिक शांति पाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा चर्च देखा है जहां प्रार्थना के बाद शुरू होती है जबरदस्त रेसलिंग और दर्शक तालियों से उत्साह बढ़ाते हैं? जी हां, ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि इंग्लैंड के शिप्ले शहर में मौजूद सेंट पीटर्स एंगलिकन चर्च है, जिसे अब लोग ‘Wrestling Church’ के नाम से भी जानने लगे हैं. यहां हर महीने एक खास तरह की रेसलिंग आयोजित की जाती है, जिसमें पहलवान रिंग में उतरते हैं और अच्छाई बनाम बुराई की जंग खेल के रूप में पेश करते हैं.

दरअसल, इस चर्च की शुरुआत की थी 37 वर्षीय गैरेथ थॉम्पसन ने, जिनका मानना है कि रेसलिंग और यीशु मसीह की वजह से उनकी ज़िंदगी बदल गई. थॉम्पसन खुद भी कभी रेसलिंग किया करते थे और जीवन में एक समय ऐसा आया जब उन्होंने खुद को पूरी तरह खो दिया था. उस मुश्किल वक्त में उन्हें ईसाई धर्म और रेसलिंग दोनों ने सहारा दिया. यहीं से उन्हें आइडिया आया, क्यों न दोनों को एक मंच पर लाया जाए? ताकि लोग न केवल प्रभु का संदेश समझें, बल्कि एक रोमांचक तरीके से अच्छाई-बुराई के फर्क को भी महसूस करें.

हर महीने इस चर्च में एक इवेंट आयोजित होता है जिसमें चर्च पहले प्रार्थना, भजन और प्रवचन होता है. इसके बाद चर्च कुछ ही मिनटों में एक रेसलिंग रिंग में बदल जाता है, जहां दर्शकों की कुर्सियां चारों ओर लगाई जाती हैं और रेसलर स्क्रिप्टेड मुकाबलों के जरिए धार्मिक और नैतिक संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं. हाल ही में हुए एक इवेंट में करीब 200 लोग शामिल हुए. उन्होंने पहले ईश्वर की आराधना की और फिर पूरे दो घंटे तक रेसलिंग मैच चला. दर्शक खासकर बच्चे और युवा, इस अनोखे अनुभव से बेहद उत्साहित नजर आए.

homeajab-gajab

ये चर्च है या रेसलिंग रिंग? जहां प्रार्थना के बाद टूटते हैं जबड़े

और पढ़ें

Source – News18