रील का ऐसा नशा, रेलवे पटरी पर लेट गया शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर जो हुआ..
Last Updated:April 08, 2025, 18:01 IST
रील बनाने के चक्कर में लोग तरह-तरह के कारनामे करते हैं. उन्नाव में एक युवक रील बनाने के लिए रेल पटरी पर लेट गया. इतना ही नहीं ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

उन्नाव में एक युवक रील बनाने के लिए रेल पटरी पर लेट गया. वीडियो हो रहा वायरल.
आज के सोशल मीडिया के दौर में रील बनाने की चक्कर में लोग कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से, जहां एक युवक ने वायरल होने की चाह में अपनी जान तक दांव पर लगा दी. उसने ऐसा खतरनाक स्टंट किया जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
वीडियो में दिख रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक पर पेट के बल लेटा हुआ है और हाथ में मोबाइल पकड़े हुए है, मानो पूरी प्लानिंग के साथ वह इस जानलेवा स्टंट को अंजाम देने जा रहा हो. तभी ट्रेन तेज रफ्तार में उसके ऊपर से गुजर जाती है. कुछ ही सेकंड बाद वह धीरे-धीरे उठता है और कैमरे की ओर देखता है, मानो किसी फिल्म का सीन हो.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की खूब रिएक्शन भी दिया. कई यूजर्स ने रंजीत के इस खतरनाक कदम की निंदा की और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा, ‘इनके पास इतनी हिम्मत है, इन्हें जेल में नहीं, सेना में ट्रेनिंग देकर बॉर्डर पर भेजना चाहिए. वहां ये अनुशासन सीखेंगे और देश के लिए उपयोगी होंगे.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कहा की, ‘सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह का लापरवाह व्यवहार न केवल खतरनाक है, बल्कि अपनी ही जान के लिए खतरा है. वह बच गया, लेकिन जोखिम बहुत अधिक है.’
इस रीलपुत्र का नाम रंजीत चौरसिया है। पटरी पर लेटा, अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी। बाकायदा इसकी रील बनाई। अब रीलपुत्र गिरफ्तार है और जेल जा रहा है।
📍जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/7IrQ42MDsM— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025
हालांकि, आखिरकार सोमवार को जीआरपी ने युवक को ढूंढ निकाला और उस पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जीआरपी उन्नाव के प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि युवक पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. युवक को जेल भेज दिया गया है. अरविंद पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई तो घटना सही पाई गई. घटना सत्य होने पर युवक को हिरासत में लिया गया था.
और पढ़ें
Source – News18