बदन पर सिर्फ तौलिया, बच्चों की तरह कूदने लगी लड़की! वीडियो वायरल
Last Updated:April 15, 2025, 18:33 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘प्यूबिटी’ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का, अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता नजर आ रहा है. प्रेमिका भी इतनी उत्साहित हो जाती है कि बच्चों की तरह उछलने-कूदने लगती है.

शख्स ने गर्लफ्रेंड को बीच पर प्रपोज किया. (फोटो: Instagram/pubity)
प्रेम का आखिरी पड़ाव होता है एक दूसरे को अपना बना लेना, यानी शादी के बंधन में बंध जाना. पर शादी से पहले एक अहम चरण होता है, जिसे लड़कों को पार करना पड़ता है, तभी वो अपनी प्रेमिका से शादी कर पाते हैं. ये चरण होता है प्रपोज करने का. अक्सर लड़के, प्रपोज करने की प्रक्रिया को खास बनाना चाहते हैं जिससे जीवनभर प्रेमिका को वो पल याद रहे. एक लड़के ने भी ऐसा ही किया. वो बीच पर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने लगा. पर लोगों को प्रेमिका (Man propose girlfriend on beach) को देखकर हैरानी हुई क्योंकि वो तौलिया लपेटे नजर आ रही है. पर उसके एक्सप्रेशन देखकर लोग अपना दिल हार जा रहे हैं क्योंकि ये वीडियो बहुत क्यूट लग रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘प्यूबिटी’ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का, अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता नजर आ रहा है. प्रेमिका भी इतनी उत्साहित हो जाती है कि बच्चों की तरह उछलने-कूदने लगती है. एक बात तो साफ है कि वो इस पल के लिए लंबे वक्त से इंतजार कर रही होगी, अब जब उसके सामने ये पल आया है, तो वो इसे खुलकर जीने की कोशिश कर रही है.
लड़के ने बीच पर प्रेमिका को किया प्रपोज
मगर ये नहीं समझ आ रहा है कि वो सिर्फ तौलिया लपेटे क्यों वहां मौजूद है. वायरल हॉग वेबसाइट के अनुसार ये वीडियो शैनन विले नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया है. वीडियो 2019 का है जो अमेरिका के टेक्सास में मस्टंग आइलैंड पर शूट किया गया है. वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने जानकारी में लिखा- मेरे बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक फैमिली वेकेशन के दौरान प्रपोज किया. उसके बाद दोनों की शादी हुई और 1 साल बाद उनका एक बेटा भी हुआ.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये दोनों साथ में कितने खुश नजर आ रहे हैं. वहीं एक ने कहा कि लड़की को इस बात से भी फर्क नहीं पड़ा कि अंगूठी कैसी लग रही है, उसे सिर्फ ये पता था कि उसके सारे सपने सच हो रहे हैं.
और पढ़ें
Source – News18