Viral Video: अगर नहीं है साथ निभाने वाला दोस्त,ये ‘जुगाड़’ सुलझाएगी समस्या!
Last Updated:April 21, 2025, 20:03 IST
एक विदेशी शख्स ने टेबल फैन और लकड़ी की मदद से पार्टी का जुगाड़ निकाला, जिससे उसे लगे कि दोस्त पास बैठा है. इतना ही नहीं वह एक्टिंग कर भी महसूस खुद को ऐसा महसूस करवा रहा है.

दोस्त की कमी पूरी करने का मजेदार तरीका था. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- विदेशी शख्स ने टेबल फैन और लकड़ी से पार्टी का जुगाड़ निकाला.
- वीडियो में शख्स ने फैन से ग्लास जोड़कर दोस्त की कमी पूरी की.
- वीडियो को 27 लाख व्यूज़ मिले, लोगों ने हंसी वाले इमोजीस के साथ पसंद किया.
शराब पीना बहुत से लोगों के लिए उत्सव समान होता है. ऐसे में अगर साथ निभाने वाले दोस्त ना हों तो मज़ा नहीं आता. उनके लिए तो शराब मतलब पार्टी और पार्टी अकेले कैसे हो सकती हैं? ऐसे में लेकिन एक शख्स ने ऐसी जुगाड़ निकाली है जिससे आपको लगेगा कि साथी पास बैठा है और इतना ही नही, यह भी लगेगा कि वह पास बैठा आपके साथ एक्टिव भी है. वायरल फनी वीडियो में इस शख्स की व्यवस्था में आपका पार्टनर पना केवल आपके पास होगा बल्कि बिलकुल दोस्तों की तरह आपको बार बार चियर्स करने का मौका भी देगा.
क्या है ये जुगाड़?
वीडियो में एक विदेशी शख्स को हम देखते हैं. जिसमें अपने लिए पार्टी की व्यवस्था की हुई है. इसमें वह स्नैक्स खा रहा है और साथ में वह पैग बनाए हुए भी बैठा है. लेकिन पास ही में जो टेबल फैन लगा है, उसमें एक लंबी लकड़ी लगी है जिसमें एक ग्लास फंसा हुआ है. जब पंखे का मुंह आदमी से दूर जा कर उसके पास आता है और ऐसा ही कुछ उस ग्लास के साथ भी होता है जिसमे शराब है.
दोस्त की कमी हुई पूरी
साफ दिख रहा है कि थोड़ी थोड़ी देर में गिलास उस शख्स के पास आ जाता है. वह बार बार पीने के लिए मना करने की एक्टिंग करता है. फिर वह अपना गिलास उठा कर चियर्स करता है. तभी ग्लास उससे दूर भी चला जाता है. और वह शख्स एक सिप लेकर फिर अपना स्नैक खाने लगता है. दिलचस्प बात ये है कि रील रीपीट होने पर लगता है कि ऐसा बार बार हो रहा है.
याद आए दोस्त
वीडियो को brokenpromises231 अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे 27 लाख व्यूज़ मिले है. वीडियो पर कैप्शन भी, “ओनली सिंगल” लिखा हुआ है. कमेंट सेक्शन में भी कई लोगों ने इस शख्स की साथी की कमी को पूरा होते हुए पहचाना है. तो कई लोगों को अपने दोस्त की याद आई है. अधिकांश लोगों ने हंसी वाले इमोजीस के साथ वीडियो को पसंद किया है.
यह भी पढ़ें: जब विदेशियों ने ट्राइ किए गोलगप्पे, रिएक्शन देख खुशी से झूमे हिंदुस्तानी, कहा- ‘पानीपुरी जान है जान’
एक यूजर ने ग्लास के घूम कर वापस आने की टाइमिंग को देख कर तारीफ करते हुए कहा है कि सबसे बड़ी बात ये है कि स्नैक लेने का टाइम मिल गया. दूसरे ने लिखा है कि जीवन ऐसे ही जीना चाहिए. वहीं एक अन्य शख्स ने खुद को भी इसी तरह का बताते हुए लिखा है, “मैं भी ऐसा ही हूं, अकेले नहीं पी सकता हूं.”
और पढ़ें
Source – News18