सेल्फ ड्राइव टूर का किया अनूठा जुगाड़, घोड़े पर ही लगा डाला बिस्तर!

Written by:

Last Updated:May 23, 2025, 20:44 IST

महिला ने घोड़े पर बिस्तर लगाकर सोने का अनोखा जुगाड़ किया. इसमें वह एक घोड़े के ऊपर बिस्तर लगा दिया गया है जिसे घोड़ा संतुलित करते हुए आराम से आगे बढ़ रहा है. वहीं महिला के साथ बिस्तर के एक कोने में एक कुत्ता भी…और पढ़ें

सेल्फ ड्राइव टूर का किया अनूठा जुगाड़, घोड़े पर ही लगा डाला बिस्तर!

लोगों को एक घोड़े पर ही बिस्तर लागने का जुगाड़ बहुत पसंद आया है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • महिला ने घोड़े पर बिस्तर लगाकर सोने का अनोखा जुगाड़ किया
  • महिला के साथ बिस्तर पर एक कुत्ता भी दिखा
  • आपसाप के लोग यह नजारा देख हैरान थे

सोशल मीडिया पर लोग कई बार बहुत ही अनूठी रचनात्मकता दिखाते हैं. कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं लोग चौंक जाते हैं कि आखिर ये आइडिया वीडियो बनाने वाले शख्स कैसे सूझा होगा. वहीं कई लोगों के वीडियो में क्रिएटिव लोगों की कारीगरी कैद भी हो जाती है और किसी दूसरे शख्स की रचनात्मकता में किसी और का फायदा हो जाता है. पर हम आपके लिए ऐसा ही क्रिएटिव और फनी वीडियो लेकर आए हैं जो इसी वजह से वायरल भी हो गया है. इसमें एक महिला एक घोड़े के ऊपर तो जा रही है, लेकिन वह उस पर बैठी नहीं सो रही है. इस जुगाड़ पर लोगों को बहुत मजा आया है.

घोड़े पर जुगाड़ का लेवल
पहाड़ी इलाकों में यूं तो आज भी बहुत से लोग सड़क परिवहन का इस्तेमाल करते हैं. पर यहां आज भी घोड़े या खच्चरों के जरिए लोग सामान ढोने और खुद भी सफर करते हैं. सफर का यह तरीका कठिन भूभागों के लिहाज से बहुत ही कारगर होता है जहां सड़क नहीं हो और चढ़ना उतरना भी मुश्किल हो. लेकिन इस महिला ने जुगाड़ का लेवल ही अलग कर दिया.

घोड़े पर ही बिस्तर
वीडियो में हम देखते हैं कि एक घोड़ा सड़क पर से आ रहा है और उसके ऊपर कोई बैठा नहीं बल्कि एक बिस्तर ही लगा हुआ है जिस पर एक पॉमेलियन कुत्ता बैठा है और कोई इंसान सो रहा है. गौर करने वाली बात ये रहती है कि पास में कोई इसे चलाने वाला या घोड़े वाला नहीं बल्कि सैनिक खड़े दिखते हैं जो घोड़े के निकलते देख रहे हैं.

बिना ड्राइवर के
गौर से देखने में हमें पता चलता है कि वीडियो में घोड़े को ऊपर जो बिस्तर है उसमें एक महिला सो रही है.  इसके आलावा पलंग के पास एक झंडा लगा हुआ है जिससे देखने पर समझ में आता है कि इसके पास हमें कोई घोड़े वाला क्यों नहीं दिख रहा है. झंडो पर, “सेल्फ ड्राइव टूर” लिखा है. जबकि गार्ड या सैनिक बस नजारा देखते ही रह गए हैं.

मिले जुले रिएक्शन्स
वीडियो को इंस्टाग्राम पर मोहम्मद इरशाद ने यूएई के अपने काउंट @muhammadirshad8778  से शेयर किया है. इसे अब तक 32 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं और 710 कमेंट्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने वीडियो को हंसी वाले इमोजीस के साथ पसंद किया है. जहां कुछ लोगों ने इस जुगाड़ की तारीफ की है तो कुछ लोग इस आलस को देख कर इसे नापसंद करते दिखते हैं.

यह भी पढ़ें: शख्स ने शरीर पर लगाई ऐसी जुगाड़, छूने भर से दूसरों को लगे बिजली के झटके, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन!

असगर को यह आइडिया बहुत ही कूल लगा है. वहीं एक यूजर ने लिखा है, “सोते समय कोई डिस्टर्बेंस नहीं”. दूसरे यूजर को यहविचार अच्छा नहीं लगा है .उसने लिखा वह तो, “.. यह वीडियो देख देख कर थक ही गया हूं. आज के युवा ऐसे ही होना चाहते हैं.”तीसरे यूजर को कुत्ता और उसके मालिक के लिए रखवाली करता देखना बहुत पसंद आया. वहीं कई लोगों को घोड़े पर दया भी आई कि उन पर कितना जुल्म हो रहा है.

About the Author

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

सेल्फ ड्राइव टूर का किया अनूठा जुगाड़, घोड़े पर ही लगा डाला बिस्तर!

और पढ़ें

Source – News18