पहले क्या बना था, सड़क या हैंडपम्प?, नजारा देख आपका दिमाग रह जाएगा सन्न!
Last Updated:May 30, 2025, 20:35 IST
भारत में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसवाला हैंडपम्प चला रहा है, लेकिन पानी सड़क के किनारे लगे पाइप से निकल रहा है. एक तरफ हैरानी की बात ये है कि आखिर हैंडपम्प का बहुत सा हिस्सा रोड के अंदर कैसे चला …और पढ़ें

यह सिस्टम कई तरह के सवाल एक साथ उठा रहा है. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- वीडियो में हैंडपम्प का पाइप सड़क के अंदर दबा है.
- पानी सड़क किनारे लगे पाइप से निकल रहा है.
- वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
भारत को अजूबों का देश कहा जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. यहां जगहें ही नहीं लोग भी कम अजूबे नहीं होते हैं. कहीं कोई कुछ अजीब हरकतें करता दिख जाता है, तो कहीं घटनाएं ही ऐसी अजीब होती हैं. पर इस बार हम आपके लिए ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एडिटिंग, एआई या एक्टिंग होने की संभावना नहीं हैं. यह केवल असल हालात का वीडियो है. पर इसे देख कर आपको भी हैरानी होगी. वीडियो में एक हैंडपम्प है जिसमें से पानी निकलने का पाइप ही कंक्रीट वाली सड़क के अंदर दब गया है. फिर भी इसे एक शख्स चला रहा है, लेकिन पानी कहीं और से निकल रहा है.
आखिर कैसे हो गया?
इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे कि यह आखिर हो कैसे गया. वीडियो में हमें जो नजारा दिखाई दे रहा है, वह भी कम अजीब नहीं. इसमें एक हैंडपम्प दिख रहा है जिसे एक पुलिसवाला चला रहा है. लेकिन खास बात ये है कि पम्प के जिस हिस्से से पानी निकलता है.वह कंक्रीट सड़क के अंदर ही रह गया है.
कहां निकल रहा था पानी?
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर जो पम्प चलाया जा रहा है उससे पानी कहां निकल रहा है. और ये पुलिसवाला शख्स इस तरह का हैंडपम्प चला ही क्यों रहा है? इसका जवाब भी हमें खुद वीडियो में मिल जाता है. हम देखते हैं कि सड़क के किनारे ही, पम्प के कुछ ही फुट की दूरी पर एक पाइप लगा हुआ है और उसमें से पानी निकल रहा है.
चौंकाने वाला है सिस्टम
दरअसल पम्प से निकलने वाले पानी को एक पाइप के जरिए सड़क के एक किनारे तक पहुंचाया जा रहा है. इससे जो भी पम्प चलाता है उसकी मेहनत जाया नहीं जाती है और पानी सड़क के किनारे लगे पाइप से निकल जाता है जो कि असल में हैंडपम्प से ही जुड़ा है. लेकिन पूरा सिस्टम कम चौंकाने वाला नहीं हैं.
पहले क्या बना था?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर यह सिस्टम बन कैसे गया. वीडियो के कैप्शन में भी पूछा गया है, पहले कौन आया? हैंड पम्प या रोड़! यह नजारा देख आप भी सोच में जरूर पड़ जाएंगे कि आखिर ये कैसे बन क्या पहले बना था सड़क पहले बनी थी या हैंडपम्प पहले बना था. इस सवाल का जवाब सोचते हुए ही आपका दिमाग चकरा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: सुपरमार्केट में भर गया था पानी, डूबे हुए सेब छांट रहा था शख्स, लोगों को हुआ ये शक!
क्या तुक थी?
अगर पहले हैंडपम्प बना था तो फिर उसके ऊपर सड़क क्यों बना दी. और सड़क बनते हुए हैंडपम्प को इस तरह से बनाने की तुक ही क्या थी. वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूज़र @contentkikamii ने शेयर किया है. इसे अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और 76 लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं.
लोगों ने भी कई मज़ेदार कमेंट्स किए हैं. एक शख्स ने लिखा है कि यह हमें दूसरों की मदद करने के लिए सिखाने को बनाया गया है. वहीं दूसरे ने पूछा है कि अगर कोई व्यक्ति अकेला होते वह पानी कैसे पिएगा? तीसरे यूज़र ने सलाह दी कि पम्प पर लाल रंग पोत दिया जाए. जबकि कई लोगों ने केवल टेक्नोलॉजी या टेक्नोलॉजिया कह कर कमेंट किया है.
About the Author

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18