एक्सीडेंट होते होते बचा तो पूरी हुई बहन की कमी, भाई बनते हुए तुरंत निभाया फर्ज

एक्सीडेंट होते होते बचा
वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़का और लड़की दो पहिया वाहन पर जा रहे थे, अचानक शख्स उनसे टकराते-टकराते बचता है. टकरने वाले शख्स कहता है, “ओए, दिखना नहीं है के?” इस पर गाड़ी चलाने वाला भी कहते है, “ओ तेरी बहन की के.. बताऊं दिखता नहीं के..”शख्स कहता है, “भाई कुछ भी कहने बहन की गाली मत दे. मेरी कोई बहन नहीं है.” यह कहते हुए शख्स दुखी हो जाता है
मिल गई बहन
इस पर लड़की गाड़ी से उतर कर कहती है, “भैया किसने कहा आपकी कोई बहन नहीं है, आज से मैं आपकी बहन हूं आज से मैं आपको राखी बांधूंगी.“शख्स पूछता है, “सच में, क्या तुम मेरी बहन बनोगी.” जैसे ही लड़की उसकी पुष्टि करती है, शख्स उसका हाथ मरोड़ कर उसे मारते हुए पूछने लगता है, “तो एक चीज़ बता, ये लड़के के साथ क्यों घूम रही है, क्यों घूम रही है?”
View this post on Instagram
लड़का भी नहीं बचता
लड़की चिल्लाती रह जाती है कि अरे अभी तो बहन बनी हूं., लेकिन शख्स नहीं रुकता और पूछता है. घर चल तेरे मां बाप को बताता हूं मैं, तब पता लगेगा तुझको. लड़की कहती रहती है, “एक चांस तो दे दो भइया?” लेकिन नया भाई तो उस लड़के के भी पीछे पड़ जाता है और उसके पकड़ कर कहता है, “तू मेरी बहन को लेकर क्यों घूम रहा है?”
बेशक ये वीडियो मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है. यहां तक कि हर किसी की पिटाई पूरी तरह से नकली लगती है. लेकिन वीडियो फिर भी लोगों को मजेदार लगा है. इंस्टाग्राम पर सुलभ मलिक ने अपने अकाउंट @relatable_sulabh से हाल ही में शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, “आज के बाद सोच समझ कर बोलेगा.”
लोगों ने इस वीडियो को हंसी के इमोजीस के पसंद किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने कमेंट में लिखा है, “उस्ताद पूरा बदला ले लेगा.” वीडियो भाई बहन के रिश्ते के कुछ अहम पहलुओं पर ध्यान दिलाता है. इसमें भाई बहन के साथ देखे हर शख्स को शक की नजर से देखने और बहन के घर से बाहर ना निकलने की पैरवी की आदत पर एक कटाक्ष भी करता है
Source – News18