जिस ‘भुतिया’ सामान को बेचा ऑनलाइन, वो लौट आया घर, महिला बोली- यह शापित है!

महिला ने बताया, “मेरी बेटी ने इस पार्सल को बहुत अच्छे से पैक किया. विंटेड पर खरीदने वाले व्यक्ति ने इसे स्वीकार भी कर लिया. यहां तक कि पैसे भी आ गए थे. लेकिन फिर भी वह पार्सल वापस मेरे पास आ गया.” महिला ने बताया कि और भी ज्यादा अजीब बात यह थी कि पार्सल पर उसका पता लिखा हुआ था, लेकिन यह उसके घर के बजाय उसकी पूर्व सास के घर पहुंचा. फिर उसकी पूर्व सास ने वह पार्सल उसे दिया. टिकटॉक अकाउंट @sarahandherfriends पर पोस्ट करते हुए महिला ने कहा, “यह सब क्या है? क्या ऐसा किसी और के साथ हुआ है? लेकिन जिस शख्स को हमने यह भेजा था, उसने तो हमें अच्छी रेटिंग दी है और लिखा है कि उसे पार्सल मिल गया है.” महिला ने बताया कि खरीदार को पार्सल मिलने का कोई तरीका नहीं था, क्योंकि जब वह यह वीडियो बना रही थी, तो पार्सल उसके पास ही था. ऐसे में महिला अब खुद को ही शापित मानने लगी है.
इस पर महिला ने पूछा कि फिर यह पार्सल वापस उसकी पूर्व सास के घर क्यों गया? एक और व्यक्ति ने कहा, “आपको खरीदार से पूछना चाहिए कि क्या उसे पार्सल मिला. आप उससे उसकी तस्वीर भी मांग सकते हैं, ताकि यह साफ हो जाए कि उसके पास वह है या नहीं.” कुछ और आध्यात्मिक लोगों ने भी इस पर अपनी राय दी. एक व्यक्ति ने लिखा, “यह एक भुतहा तस्वीर है. ऐसी तस्वीरें होती हैं. इससे कोई आत्मा जुड़ी हुई है और वह आपके साथ ही रहना चाहती है. आपको इसका अनादर नहीं करना चाहिए और इसे अपने पास रख लेना चाहिए.” एक और टिकटॉक यूजर ने भी अपना ऐसा ही अनुभव बताया. उन्होंने लिखा, “हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ. हमने अपनी कार को MOT (एक तरह का निरीक्षण) करवाया. हमने कार के ग्लव बॉक्स में एक लकड़ी की छोटी सी चीज देखी, जो एक खिलौने जैसी थी. हम डर गए. एक दिन हम कार रोककर इसे फेंक आए, लेकिन कुछ महीने बाद, हमें वह फिर से उसी ग्लव बॉक्स में मिली. बाद में हमने वह कार बेच दी.”
Source – News18