खुला आसमान, 13 हजार फीट की ऊंचाई और फौलादी जज्बा, दादी ने लगाई…..

Written by:

Last Updated:September 25, 2025, 10:42 IST

केरल की 70 साल की लीला जोस ने दुबई में 13,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग कर सबको चौंका दिया. उम्र की परिभाषा को चुनौती देने वाली उनकी यह छलांग लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनी. अब लीला का अगला सपना है- अंतरिक्ष की सैर करना.

खुला आसमान, 13 हजार फीट की ऊंचाई और फौलादी जज्बा, दादी ने लगाई.....70 साल की भारतीय महिला ने लगा दी 13 हजार फीट से छलांग( फोटो:Canva )
कहते हैं सपनों की कोई उम्र नहीं होती. यदि दिल में जुनून और हिम्मत हो तो 70 साल की उम्र में भी इंसान वह सब कर सकता है, जो अक्सर युवा करने से डरते हैं. केरल के इडुक्की जिले की 70 वर्षीय दादी, लीला जोस पी, ने यही साबित कर दिखाया. आमतौर पर घरेलू जीवन जीने वाली लीला ने दुबई की ऊंचाइयों से छलांग लगाकर न केवल अपना सपना पूरा किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जिंदगी को जीने का असली मजा तभी है जब हम अपने डर को पीछे छोड़कर आगे बढ़ें. उनकी स्काइडाइविंग की यह साहसिक कदम आज लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है.

भारत में लीला चर्चा का विषय तब बनीं जब उनका स्काइडाइविंग का वीडियो वायरल हुआ. इसमें वह दुबई के मशहूर स्काईलाइन के ऊपर से बेखौफ होकर प्लेन से कूदती दिखीं. यह सपना उन्होंने अपने बेटे के परिवार से मिलने दुबई आने के दौरान पूरा किया. पति के निधन के बाद लीला अक्सर बेटे अनीश पी. जोस (जो दुबई में रहते हैं) से मिलने आती रहती हैं. गल्फ न्यूज को लीला बताती हैं कि- “मैंने केवल लोगों को प्लेन से कूदते सुना था, मुझे पता नहीं था कि इसे स्काइडाइविंग कहते हैं. जब भी ऊपर से विमान उड़ता, मैं सोचती कि लोग इसमें से कूदते कैसे होंगे. मुझे यह बड़ा दिलचस्प लगता था.” एक बार पड़ोसियों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह इच्छा जाहिर की. सब लोग हंस पड़े और मजाक उड़ाने लगे. लेकिन लीला ने हार नहीं मानी.

परिवार का साथ
दुबई के एक दौरे पर जब पूरा परिवार Ain Dubai के पास ड्रोन शो देख रहा था, लीला ने दोबारा स्काइडाइविंग का जिक्र किया. उनका बेटा अनीश और बहू लिंटू (जो आयुर्वेद डॉक्टर हैं) चौंक गए. लेकिन बहू ने कहा- “अम्माची (मां) बेवजह नहीं कहेंगी. अगर उनका मन है तो करने दीजिए.” अगले ही दिन बेटा लीला को स्काइडाइव दुबई (Skydive Dubai) ले गया. शुरुआत में सबको शक था कि क्या 70 साल की महिला को अनुमति मिलेगी. वहां पहुंचकर लोग समझे कि अनीश खुद स्काइडाइव करेंगे, लेकिन जब पता चला कि उनकी मां तैयार हैं, तो सब हैरान रह गए.

हिम्मत और जोश
जंप से पहले कोच ने बार-बार लीला से पूछा- “क्या आप सच में तैयार हैं?” लीला ने मुस्कुराते हुए कहा- “मेरी उम्र कोई मुद्दा नहीं है, मैं कूदना चाहती हूं.” उन्हीं के बैच में चार नौजवान भी स्काइडाइविंग के लिए तैयार थे. लीला को थोड़ी झिझक हुई लेकिन उनका मन पूरी तरह तैयार था. जब उनका नंबर आया, तो पहले एक पल के लिए वह रुकीं. लेकिन, फिर उन्होंने हिम्मत जुटाई और 13,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी. करीब 7,000 फीट तक वह फ्री-फॉल में रहीं. फिर जैसे ही पैराशूट खुला, दुबई का मनमोहक दृश्य उनके सामने था- पाम जुमैरा, बुर्ज खलीफा और चमकता हुआ समुद्र सब उनके नजरों के सामने था. लीला ने गल्फ न्यूज को अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- “दृश्य बहुत खूबसूरत था. मैं अंग्रेज़ी नहीं जानती लेकिन कोच के इशारे समझ गई और आसानी से लैंडिंग कर ली.”

जीवन को खुलकर जीना
लीला बताती हैं- “मैं बस एक हाउसवाइफ हूं. मेरे पति बैंक अधिकारी थे और हमेशा मेरे रोमांचकारी स्वभाव का साथ देते थे. पहले पति मेरा साथ देते थे, अब बेटा वही भूमिका निभा रहा है.” इससे पहले भी वे वायनाड में ज़िपलाइनिंग और फुजैरा में पैराग्लाइडिंग कर चुकी हैं. जब लीला ने अपने स्काइडाइविंग अनुभव की बात पड़ोसियों से की, जिन्होंने उनका मजाक उड़ाया था, तो वो हैरान रह गए. लीला का मानना है कि जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहिए. वह कहती हैं- “मैंने दो बच्चों को पाला और अब मेरे दो पोते-पोतियां हैं. मैंने जीवन भर बहुत कुछ किया, अब जो भी है वह बोनस है. डरने की कोई जरूरत नहीं.” उनका अगला सपना और भी बड़ा है- “अगर मौका मिले तो मैं अंतरिक्ष भी जाना चाहती हूं. सपनों की कोई उम्र नहीं होती.”

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

खुला आसमान, 13 हजार फीट की ऊंचाई और फौलादी जज्बा, दादी ने लगाई…..

और पढ़ें

Source – News18