‘बहुत अच्छा, दोबारा मत गाना!’ अंकल ने राष्ट्रगान की तरह गाया गीत
Last Updated:September 26, 2025, 11:32 IST
इंस्टाग्राम यूजर @jadon.sanju को 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनके फनी वीडियोज के मुरीद हैं. संजू अक्सर ऐसे ऊटपटांग वीडियोज बनाते हैं जिसे देखकर लोगों को हंसी आ जाती है. इसी साल मार्च में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जो अभी तक वायरल है.

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. जिनके पास हुनर है, उनके वीडियोज तो वायरल होते ही हैं, जिनके पास नहीं है, उनके भी वायरल हो जाते हैं क्योंकि वो इतनी ऊटपटांग हरकतें करते हैं कि देखे बिना आदमी रह नहीं पाता. ऐसा ही एक शख्स ने हाल ही में किया. इस शख्स ने एक बॉलीवुड गाने को राष्ट्रगान की तरह अटेंशन की मुद्रा में गाया. लोग उसका मजाक उड़ाने लगे और बोले- “बहुत अच्छा गाया, अब दोबारा मत गाना.” वाकई उसका सुर-ताल ऐसा है कि शायद उसे सुनकर असली सिंगर डिप्रेशन में चले जाएंगे!
इंस्टाग्राम यूजर @jadon.sanju को 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनके फनी वीडियोज के मुरीद हैं. संजू अक्सर ऐसे ऊटपटांग वीडियोज बनाते हैं जिसे देखकर लोगों को हंसी आ जाती है. इसी साल मार्च में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जो अभी तक वायरल है. इस वीडियो में वो एक बॉलीवुड गाना गा रहे हैं मगर उसे गाने का अंदाज ऐसा है जैसे वो राष्ट्रगान गा रहे हैं.
View this post on Instagram
अंकल ने गाया गाना
वीडियो में संजू सबसे पहले कैमरा सेट करते हैं और फिर अपनी पालतू गाय के आगे अटेंशन की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं. फिर वो अक्षय कुमार की फिल्म जानवर का गाना, ‘तुझको ना देखूं तो…’ गाने लगते हैं. इस गाने को उदित नारायण और सुनिधी चौहान ने गाया है. संजू बिना किसी भाव के, बिल्कुल चुपचाप खड़े हुए हैं. उनका गाना इतना बेसुरा है कि गाने के सिंगर्स ने अगर इसे सुन लिया तो उनके भी होश उड़ जाएंगे. वैसे संजू के गाने के साथ-साथ उनकी शर्ट ने भी लोगों का ध्यान खींचा. आप गौर करेंगे कि शर्ट का सामने वाला हिस्सा बिल्कुल बगल में है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शख्स की परफॉर्मेंस गजब की है! एक ने कहा कि अंकल की शर्ट को न्याय चाहिए. एक ने कहा- अंकल ने बहुत अच्छा गाया, दोबारा मत गाना. एक ने कहा कि इनके लिए भारत रत्न तैयार होता होगा.
About the Author
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मी… और पढ़ें
और पढ़ें
Source – News18